Gold Rate: सोना खरीदारों के लिए बड़ी खबर, 10 हजार रुपये हुआ सस्ता, जानें नया रेट

Gold Rate: सोना खरीदारों के लिए बड़ी खबर, 10 हजार रुपये हुआ सस्ता, जानें नया रेट
X
सर्राफा बाजार में सोना का भाव 10 हजार रुपये से ज्‍यादा गिर गया।

सोना चांदी खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर है। रविवार को सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली जहां एक तरफ पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ सिलेंडर के दामों ने आम आदमी का दम निकाल दिया है।

सर्राफा बाजार में सोना का भाव 10 हजार रुपये से ज्‍यादा गिर गया। इसी दौरान देश में बीते एक सप्ताह में सोने की मांग बढ़ी तो दामों में गिरावट के बाद ग्राहकों के चहरे पर खुशी दिखी। बीते 8 महीने के निचले स्तर पर दाम पहुंच गए हैं।

ताजा भाव आज सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना 24 केरेट वाला 47,860 रुपये पहुंच गया है। दिल्ली के बाजार में दाम गिरे हैं। वैश्विक बाजारों में आई उछाल के बीच इस हफ्ते भारत में सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। लॉकडाउन के अगस्त महीने से लेकर आज का भाव 10 हजार रुपए से भी सस्ता हो गया है।

हालांकि इस कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन दिल्ली में सोने की कीमत 19 फरवरी को कम हो गई है। 22 कैरेट सोने का 10 ग्राम इसकी कीमत में 350 रुपये की कमी आई।

तमिलनाडु के चेन्नई में 22 कैरेट सोने और 24 कैरेट सोने की कीमत में 140 रुपये और 160 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हो गया है। 22 कैरेट सोने की 10 ग्राम की खरीद पर ग्राहकों को 43,800 रुपये और जबकि 24 कैरेट सोना 10 ग्राम मात्रा 47,780 रुपये में खरीद सकते हैं।

Tags

Next Story