Gold Smuggling: सोने को बनाया टूथपेस्ट, गोल्ड तस्करी का नया तरीका, जयपुर एयरपोर्ट पर 5 करोड़ का Gold जब्त

Gold Smuggling: सोने की तस्करी करने के लिए अब एक नया तरीका सामने आया है। जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर बीते सात दिनों में पांच करोड़ रुपये से अधिक का सोना पकड़ा गया है। ये सोना सऊदी अरब और दुबई से भारत लाया जाता है। तस्कर सोने को पहले एक केमिकल की मदद से पेस्ट बनाते हैं। इसके बाद फिर रेक्टम यानी मल द्वार में छिपाकर लाते हैं, क्योंकि सोने को पोस्ट में बदलने से ये एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान ये मेटल डिटेक्टर से भी पकड़ में नहीं आता। जिससे बहुत ही आसानी से तस्कर सोने की तस्करी करने में कामयाब हो जाते हैं।
सोने की तस्करी करने के लिए ये लोग महिलाओं और गरीब लोगों का इस्तेमाल करते हैं। तस्कर गरीबों को पैसों का लालच देकर अपना काम करवाते हैं। आए दिन भारत में भारी मात्रा में गोल्ड की तस्करी करने वाले सोने समेत पकड़े जाते हैं। ऐसे में सोने की तस्करी करने वाले नए-नए तरीकों को इस्तेमाल करते हैं।
सोना तस्करी का तरीका
देश में सैकड़ों तरीकों से सोने की तस्करी होती है। इससे पहले भी एयरपोर्ट पर कई अलग-अलग तरह से सोने की तस्करी करने के मामले देखे गए हैं। जैसे- जूतों के अंदर, मोबाइल फोन में, शरीर में छिपाकर, अपने कपड़ों के अंदर सिलकर, जैकेट या विशेष बेल्ट समेत कई तरह से तस्करी की जाती है।
सोने का बनाया पेस्ट
जयपुर एयरपोर्ट पर 8 सितंबर को एक यात्री 5 किलो से अधिक सोने के साथ पकड़ा गया था। ये यात्री सोने को दुबई से पेस्ट बनाकर ग्राइंडर मशीन में छिपाकर लाया था। जिसकी कीमत 3 करोड़ से अधिक थी। इसके पकड़े जाने के बाद ही सोने की तस्करी का नया तरीका सामने आया।
यह भी पढ़ें:- Rajasthan: प्रतापगढ़ में महिला को ससुराल पक्ष ने जमकर पीटा, निर्वस्त्र कर घुमाया
सोने की तस्करी करने के तरीकों पर पिछले काफी समय से कस्टम विभाग की नजरें रहती हैं। ऐसे में कस्टम के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर पैनी नजर और चेकिंग सख्त की हुई है। इसका ही नतीजा रहा कि कस्टम के अधिकारियों ने बीते दिनों में भारी मात्रा में सोने की तस्करी करने वालों को पकड़ा। जिसके बाद कस्टम अधिकारी पकड़े गए सोने के पेस्ट को विशेषज्ञों की मदद से वापस सोने में बदलते हैं।
दरअसल, सऊदी अरब और दुबई से जयपुर के रास्ते दिल्ली पहुंचने में आसानी होती है। इसलिए अधिक मात्रा में जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले सामने आते हैं। वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट, मुंबई जैसे बड़े एयरपोर्ट पर अधिक सख्ती रहती है। इसलिए तस्कर ज्यादातर छोटे एयरपोर्ट से ही माल निकालने की कोशिश करते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS