Delhi : गोल्डी बरार-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स अरेस्ट, पंजाब के पूर्व MLA के घर पर की थी फायरिंग

Goldy Brar-Lawrence Bishnoi gang: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी मिली है। क्राइम ब्रांच ने गोल्डी बरार-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर्स को गिरफ्तार किया है। ये शूटर्स तीन दिसंबर को पंजाब के एक पूर्व विधायक के पंजाबी बाग स्थित घर पर हुई फायरिंग की घटना में शामिल थे।
दरअसल, बरार-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर्स ने 3 दिसंबर को दिल्ली के पंजाबी बाग में फायरिंग की थी। यहां शूटर्स ने पंजाब के फरीदकोट के पूर्व विधायक और कारोबारी दीप मल्होत्रा के घर के बाहर रविवार शाम को ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था। यह घटना रविवार शाम करीब 6 बजकर 45 मिनट की थी। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने मौके से छह खोखे भी बरामद किए थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस घटना की जांच करनी शुरू की। शुरुआती पूछताछ में पता चला था कि पूर्व विधायक के घर फायरिंग करने वाले दो आरोपी थे और वह पैदल ही आए थे। इसके बाद पूर्व विधायक के घर के सामने हवा में पांच छह राउंड फायरिंग कर फरार हो गए थे।
Delhi | Shooters of Goldy Brar-Lawrence Bishnoi gang arrested by Crime Branch. They were involved in the firing incident of 3rd December at the Punjabi Bagh house of a former MLA of Punjab.
— ANI (@ANI) December 8, 2023
(Source: Crime Branch) pic.twitter.com/UgBsTX8VqP
ये भी पढ़ें- Gogamedi Murder Case: गोगामेड़ी हत्याकांड में कार ड्राइवर का खुलासा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS