Good Morning Shayari : चमन से गुलाब लाया हूं... Whatsapp Status पर लगाएं ये टॉप 10 गुड मॉर्निंग शायरी

दोस्तों अगर दिन की शुरुआत अच्छी होती है तो पूरा दिन अच्छा जाता है। ऐसे में लोग अपने दोस्तों की प्रतिदिन के सुबह को बेहतरीन बनाने के लिए कुछ प्रेरणादायक विचार भेजते हैं। उनकी हमेशा ये कोशिश रहती है कि दोस्तों के दिन को एक ख़ुशनुमा शुरुआत दे सकें। लोगों को सुबह सुबह अपने चाहने वालो को एक अच्छा सा गुड मोर्निंग फोटो , शायरी, सुझाव, अनमोल विचार और गुड मोर्निंग कोट्स में सोशल मीडिया के जरिए शेयर करना अच्छा लगता है। कुछ ऐसे ही हम आपके लिए गुड मॉर्निग व्हाट्सएप स्टेटस लेकर आएं हैं जिन्हें आप दोस्तों को शेयर करके उनकी सुबह को खुशनुमा बना सकते हैं।
Good Morning Whatsapp Status
1
ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने
मस्त स्वभाव में जियो।
Good Morning
2
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो…
Good Morning
3
ये हमारी सूर्योदय एसएमएस सेवा है,
इसमें हम सोए हुए आलसी लोगों को जगाते हैं,
और बाद में गुड मॉर्निंग कह कर खुद सो जाते हैं..
सुप्रभात
4
ख़ूबसूरत हो जाती है वो सुबह,
जब आपकी Morning wish आ जाती है..
सुप्रभात
5
कलियाँ खिल उठी एक प्यारे से एहसास के साथ,
एक नया विश्वास दिन की शुरूआत,
एक मीठी सी मुस्कान के साथ आपको बोलना है..
गुड मॉर्निंग
6
सुबह सुबह हो खुशियों का मेला,
ना लोगों की परवाह और ना दुनियांवालों का झमेला,
पंछियों का संगीत और मौसम खुबसूरत मुबारक हो
आपका ये प्यारा सा सवेरा..
7
जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मौसम नहीं मन चाहिए,
हर राह आसान हो जायेगी,
बस उसे करने के लिए दृढ़-संकल्प चाहिये..
8
री सी सुबह में प्यारे से पंछी,
प्यारी सी किरणें, प्यारी सी ओंस की बूँदें,
प्यारी सी ठंडी सी हवाओं के साथ,
एक प्यारे से दोस्त का प्यारा सा दिन जाये!..
गुड मॉर्निंग!
9
सूरज तू उनको मेरा पैगाम देना,
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब वो देखें तुझे बाहर आकर,
तो उनको मेरा सलाम देना!..
10
सुबह का नजारा भी क्या खूब है,
किंतु दूर मेरा महबूब है,
हमें आती है पल पल आपकी याद,
यह आपके प्यार का कसूर है ।
गुड मॉर्निंग!
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS