Good Morning WhatsApp Status : गुड मॉर्निंग व्हाट्सप्प स्टेट्स से अपनों को कहें हैप्पी मॉर्निंग

Good Morning Whatsapp Status (गुड मॉर्निंग व्हाट्सएप स्टेटस): आज के डिजिटल मीडिया (Digital Media) के दौर में व्हाट्सएप स्टेटस (Whatsapp Status) का चलन तेजी से चल रहा है। व्हाट्सएप स्टेटस के जरिए लोग एक दूसरे एवं अपन चाहने वालों को अपनी फीलिंग (Feeling) का एहसास करा रहे हैं। लोग दोस्तों एवं अपनों की सुबह को स्पेशल बनाने के लिए बेहतरीन गुड मॉर्निग व्हाट्सएप स्टेटस को स्टेटस पर लगाकर उनकी सुबह खुशमिजाज बना रहे हैं। तो चलिए हम आपके लिए कुछ चुनिंदा गुड मॉर्निंग स्टेटस लेकर आए हैं जनसे आप अपनों को हैप्पी गुड मॉर्निंग कह सकते हैं।
Good Morning Whatsapp Status
1
एक लड़की मुझसे बोली तुम तो पहले काले थे अब गोरे कैसे हो गए,
अब उसे कैसे बताएं कि पहले कोयले का बिजनस था मेरा अब आटे की चक्की है।
Good Morning Whatsapp Status Images
2
हैरान बैठा हूँ वक़्त का धागा ले कर,
रूह को रफू करूँ, कि अपने खवाब बुनूं।
3
मुझे तो रातभर ये सोचकर नींद नहीं आती कि,
पता नहीं मेरी वाली खाना बनाना सीख रही होगी या
मुझसे ही बनवाएंगी।
Good Morning Whatsapp Status Photos
4
आसमां में निशाना लगाएं रखिए,
मगर जमीं पर पांव जमाए रखिए।
Good Morning Quotes
5
जिन्दगी की दौड़ में, तजुर्बा कच्चा ही रह गया,
हम सीख न पाये 'फरेब' और दिल बच्चा ही रह गया।
Good Morning Images
6
वो अक्सर देती है मुझे मिसाल परिंदों की,
साफ़-साफ़ नहीं कहती की मेरा शहर छोड़ दो।
Good Morning Positive Thinking
7
गरमी शुरु हो रही है, शादी शुदा मर्दो के लिए एक सलाह,
जब भी फ्रिज से पानी की बोतल निकालो,
तो उसे भर कर ही वापस रखो,
वरना लैक्चर पानी की बोतल से शुरू होगा और पता नहीं किस बोतल पर खत्म होगा।
Good Morning Latest Images
8
पढ़ना मेरे लिए इतना मुश्किल काम नहीं है,
जितना मुश्किल काम घर वालो को,
यकीन दिलाना है कि मै पढ़ रहा हूं।
Good Morning Shayari
9
लोग कहते है दिल की सुनो,
लो सुन लिया अब बताओ ये,
धक धक धक धक" का क्या मतलब होता है।
Good Morning Wishes
10
हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं,
आप और हम एक रिश्ते के साए हैं,
जब भी जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,
हम तो आपकी मुस्कुराहट में समाए हैं।
Good Morning Massage
Good Morning Whatsapp Status Images good morning whatsapp status in hindi for lovers
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS