Delhi Pollution: प्रदूषण को लेकर बुलाई गई बैठक में एलजी ने लिए ये बड़े फैसले, इस वजह से नहीं पहुंच पाए सीएम केजरीवाल

Delhi Pollution: प्रदूषण को लेकर बुलाई गई बैठक में एलजी ने लिए ये बड़े फैसले, इस वजह से नहीं पहुंच पाए सीएम केजरीवाल
X
Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए उपराज्यपाल ने पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। पढ़िए पूरी खबर...

Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली को वायु प्रदूषण ने पूरी तरह से अपने आगोश में लिया है। वायु प्रदूषण के चलते लोगों की सांसों पर संकट आ गया है। हर सांस के साथ दिल्ली वाले पूरे दिन में 40-50 सिगरेट के बराबर धुआं फेफड़ों तक पहुंचा रहे हैं। दिल्ली पुरी तरह गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है। घरों से बाहर निकलते ही आंखों पर जलन और सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और वरिष्ठ अधिकारी बैठक के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण पाने को लेकर काफी विस्तार से चर्चा हुई।

मींटिग में क्या बोले गोपाल राय

उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के साथ मीटिंग के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कहा कि मीटिंग में प्रदूषण पर कैसे लगाम लगाया जाए। इसको लेकर काफी विस्तार से बातचीत हुई। मंत्री ने कहा कि हमने उपराज्यपाल से निवेदन किया है कि एक निर्देश जारी किया जाए, जो भी वरिष्ठ अधिकारी हैं वो सक्रियता के साथ काम करें। राय ने कहा हमने कहा कि पड़ोसी राज्यों से बात करके और सबके सहयोग से प्रदूषण पर रोकथाम काम किया जाए। राय ने आगे कहा कि हमने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है कि अधिकारी सरकार का बायकॉट ना करें और मिलकर काम करें। गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार के कहने पर सभी अधिकारी निष्क्रिय हो रहे हैं। यदि निष्क्रिय होंगे तो कार्यान्वयन एक चुनौती बन जाएगा।

दिल्ली सीएम नहीं हुए शामिल

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने प्रदूषण की स्थिति का जायजा लेने के लिए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय से आज शाम 06:00 बजे राज निवास में एक बैठक के लिए कहा था। राज्यपाल के द्वारा बुलाई गई बैठक में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल तो नहीं शामिल हुए, क्योंकि वे विधानसभा चुनाव के सिलसिले में छत्तीसगढ़ में जनसभा कर रहे हैं। हालांकि इस बैठक में गोपाल राय जरुर शामिल हुए।

दिल्ली एक्यूआई 800 के पार

बता दें कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज शुक्रवार की सुबह गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। दिल्ली में पूरे दिन धुंध की चादर छाई रही। इस सीजन में पहली बार दिल्ली के एक्यूआई ने 800 का आंकड़ा भी पार कर दिया है। आज सुबह लोधी रोड का एक्यूआई 500 के पार, तो वहीं सुबह 10 बजे के आसपास आनंद विहार का एक्यूआई 865 दर्ज किया गया। उधर नोएडा सेक्टर-62 का वायु गुणवत्ता सूचकांक 558 दर्ज किया गया।

GRAP के चौथे चरण में लागू होगी ये पाबंदी

अभी तक वायु गुणवत्ता के आधार पर दिल्ली में GRAP के 4 चरणों में से दूसरा चरण लागू था, लेकिन AQI के 401 से 500 रहने पर अब तीसरा चरण लागू हो गया है। इसके तहत दिल्ली में कमर्शियल वाहनों और ट्रकों के प्रवेश और गैर-आवश्यक निर्माण कार्य और तोड़फोड़ पर रोक लगाई गई है। अब BS-3 और BS-4 डीजल वाहन भी दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। इससे 3 लाख से अधिक वाहनों पर असर पड़ेगा। इससे पहले पर्यावरण मंत्री ने रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान शुरु किया था। दिल्ली सरकार को लगता है कि GRAP 3 को लागू करने से राजधानी में हवा की गुणवत्ता में सुधार हो सकती है।

ये भी पढ़ें:- Delhi Pollution: दिल्ली वायु प्रदूषण पर सियासत तेज, AAP ने बीजेपी को घेरा, एलजी विनय सक्सेना ने बुलाई बैठक

Tags

Next Story