सरकार धोखा कर रही है, सचेत रहने की जरूरत: राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union- बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने रविवार को मुंबई किसान मजदूर महापंचायत (Farmer Mazdoor Mahapanchayat) को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राकेश टिकैत ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए सर्तक रहने को कहा है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राकेश टिकैत ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार धोखा कर रही है, सचेत रहने की जरूरत है। अभी सरकार बात करने की लाइन में नहीं आई है। ये सरकार षड्यंत्रकारी, बेईमान और धोखेबाज है। किसान समाज और मजदूरों को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि पहले पंजाब को खिलास्तानी बताया, फिर लाल झंडे को माओवादी बताया। फिर हरियाणा के लोगों को उग्रवादी बताया। अलग-अलग तरह के नाम लिए, तो फिर हम समझ गए सब को एक एक करके तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
हम एकजुट रहेंगे। गुस्सा नहीं करेंगे हम और एक साल हमारा बहुत अच्छे तरह से बीता। इसके अलावा राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का आंदोलन वैचारिक क्रांति है, जोकि जारी रहेगी। उन्हें मृतक किसानों को के परिवारों को सरकार से मुआवजा देने की मांग की है।
केंद्र सरकार को किसानों को एमएसपी की गारंटी देने के लिए एक कानून लाना चाहिए। कृषि और श्रम क्षेत्रों से जुड़े कई मुद्दे हैं, जिन पर ध्यान देने की जरूरत है और हम उन्हें उजागर करने के लिए पूरे देश में यात्रा करेंगे। इस महीने की शुरुआत में ही पीएम नरेंद्र मोदी ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के सरकार के फैसले का ऐलान किया था। जो किसानों के विरोध के केंद्र में थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS