बिलावल भुट्टो के विवादित बयान पर भारत सरकार ने जताई कड़ी आपत्ति, एस जयशंकर ने कहा...

संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद से बुरी तरह घिरे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने शुक्रवार को भारत के पीएम को लेकर विवादित बयान दिया। इस बयान पर भारत सरकार ने ही नहीं बीजेपी ने भी कड़ी आपत्ति जताई। गुजरात दंगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात का कसाई कहा था। बिलावल के इस बयान ने भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध सुधारने की तमाम कोशिशों पर पानी फेर दिया है।
भारत के विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री के इस बयान को पाक की बौखलाहट बताया है। भारत के विदेश मंत्रालय ने बिलावल के बयान को असभ्यता से पूर्ण बताया और कहा कि पाकिस्तान को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने बयान में कहा कि आतंकी हाफिज सईद और लखवी अभी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं। मुंबई हमले में पाकिस्तान कुछ नहीं कर पाया है। इसीलिए पाकिस्तानी विदेश मंत्री की ओर से बौखलाहट में यह बयान आया है।
बिलावल के बयान पर बीजेपी ने कसा तंज
आगे कहा कि जब हमने मुंबई हमले की जानकारी संयुक्त राष्ट्र में दी थी, तब पाकिस्तान का पर्दाफाश हो गया था और वह बौखला गया था। पाकिस्तान के मंत्री के इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई। बीजेपी नेताओं ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी आलोचना की। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बिलावल भुट्टो को मानसिक रूप बीमार बताया। लेखी ने कहा कि बिलावल भुट्टो की टिप्पणी से प्रधानमंत्री मोदी की छवि पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
जानें क्या बोले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान के मुताबिक भी यह बयान बेहद निचले स्तर का है। पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों के प्रति रवैये में कोई खास बदलाव नहीं आया है। उसे भारत को दोष देने का कोई अधिकार नहीं है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री के असभ्य शब्द उस देश द्वारा आतंकवाद को एक प्रॉक्सी के रूप में इस्तेमाल करने की विफलता को दर्शाते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS