पश्चिम बंगाल: राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी समेत तीन नवनिर्वाचित विधायकों को विधायक पद की शपथ दिलाई

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भवानीपुर उपचुनाव में रिकार्ड वोटों से जीत के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने आज विधायक पद की शपथ लीं है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) ने ममता बनर्जी समेत तीन नवनिर्वाचित विधायकों को विधायक पद की शपथ दिलाई है। पश्चिम बंगाल के इतिहास में यह पहली बार है जब नवनिर्वाचित विधायकों को खुद राज्यपाल (Governor) ने शपथ दिलाई है।
खबरों से मिली जानकारी के मुातबिक, आमतौर पर विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष शपथ दिलाते रहे हैं। लेकिन राज्यपाल धनखड़ ने हाल में बंगाल विधानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी से विधायकों को शपथ दिलाने का अधिकार वापस ले लिया था। इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष और राज्य सरकार के साथ राज्यपाल का टकराव भी बढ़ गया था।
विधानसभा सचिवालय ने राज्यपाल को पत्र लिखकर यह शक्ति फिर से बहाल करने की मांग की थी। लेकिन राज्यपाल ने खुद ही शपथ दिलाने का निर्णय लिया। पश्चिम बंगाल विधानसभा के इतिहास में धनखड़ पहले राज्यपाल बन गए हैं जिन्होंने विधानसभा में जाकर नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई है।
पश्चिम बंगाल के राज्यपा जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट से खुद ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह 7 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे विधानसभा परिसर में निर्वाचित विधायकों अर्थात ममता बनर्जी, जाकिर हुसैन और अमिरुल इस्लाम को शपथ दिलाएंगे। इन तीनों ने हाल में भवानीपुर, जंगीपुर और शमशेरगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS