राज्यपाल जगदीप धनखड़ बोले- ममता बनर्जी स्थानीय पुलिस और बीएसएफ के बीच समस्याएं पैदा करती हैं!, जानिए क्या है पूरा मामला

राज्यपाल जगदीप धनखड़ बोले- ममता बनर्जी स्थानीय पुलिस और बीएसएफ के बीच समस्याएं पैदा करती हैं!, जानिए क्या है पूरा मामला
X
राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत की।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा ने हावड़ा नगर निगम में डिवीजन बनाने का फैसला किया है।

मुझे बिल पर अंतिम फैसला लेना है। मैंने 24 नवंबर को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार (Mamata Banerjee Government) से बिल के बारे में पूछताछ की और आज तक कोई जवाब नहीं आया है। मैं इसकी सराहना नहीं करता। इसके अलावा राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भारतीय सुरक्षाबलों (BSF) के दायरे को लेकर भी बयान दिया है। राज्यपाल का कहना है कि सीमा सुरक्षा बल देश की सुरक्षा के लिए काम कर रहा है।

अधिकार क्षेत्र के संबंध में यह निर्णय लिया गया कि वे 50 किमी की सीमा में काम करेंगे। फिर सीएम ममता बनर्जी 15 किलोमीटर रेंज की बात क्यों करती हैं और स्थानीय पुलिस और बीएसएफ के बीच समस्याएं पैदा करती हैं?

आपको जानकारी के लिए बता दें, केंद्र की मोदी सरकार ने हाल में भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कानून में संशोधन कर पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगते 15 किलोमीटर के दायरे की बजाय 50 किमी के दायरे में सुरक्षा बलों को तलाशी, जब्ती और गिरफ्तारी का अधिकार दिया था।

केंद्र सरकार के इस फैसले का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विरोध करते हुए कहा, यह देश के संघीय ढांचे में हस्तक्षेप करने की कोशिश है। रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम ममता बनर्जी ने बीते दिनों पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकत की थी। इस दौरान ममता ने पीएम मोदी से इस निर्णय को वापस लेने की मांग की थी।

Tags

Next Story