Gujarat: AIMIM के नेता दानिश कुरैशी को अहमदाबाद की साइबर सेल ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

गुजरात में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen- एआईएमआईएम) के नेता दानिश कुरैशी (Danish Qureshi) को अहमदाबाद साइबर क्राइम टीम ने हिंदू देवी-देवताओं (Hindu deities) पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि उनके ट्वीट से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
साइबर क्राइम के सहायक पुलिस आयुक्त जेएम यादव ने मीडिया को बताया कि उनकी टीम ने एआईएमआईएम नेता दानिश कुरैशी (AIMIM Leader Danish Qureshi) के द्वारा पोस्ट किए गए एक ट्वीट का पता लगाया है। ट्वीट की सामग्री ने हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत किया है। इसके बाद टेक्निकल टीम ने उन्हें ट्रेस करना शुरू किया।
पुलिस की टेक्निकल टीम ने दानिश कुरैशी को शाहपुर ट्रैक किया और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी ने कहा कि उनके खिलाफ सांप्रदायिक सद्भाव भंग करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ नरोदा और पालदी पुलिस थानों में अलग-अलग शिकायतें दर्ज की गई हैं।
दानिश के द्वारा की गई पोस्ट की निंदा करते हुए हिंदू साधु डॉ ज्योति नाथ स्वामी ने एआईएमआईएम नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने मांग की है कि दानिश को सार्वजनिक रूप से हिंदू समुदाय से माफी मांगनी चाहिए। बता दें कि दानिश ने अपने ट्वीट में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग पर सवाल उठाया था। इस पर उन्होंने अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके बाद अहमदाबाद साइबर क्राइम टीम ने ये कार्रवाई की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS