Gujarat: एटीएस का 7 पाकिस्तानियों की गिरफ्तारी पर बड़ा खुलासा

गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (Gujarat Anti-Terrorism Squad- एटीएस) ने हाल ही के दिनों में गुजरात तट (Gujarat coast) के पास एक नाव में सवार सात पाकिस्तानी तस्करों (Pakistani smugglers) को गिरफ्तार किया था। इन तस्करों को गिरफ्तारी को लेकर गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) ने बड़ा खुलासा किया है।
एटीएस के अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए इन पाकिस्तानी आरोपियों का इरादा नशीले पदार्थों (Smuggle Narcotics) की तस्करी करने का था। लेकिन ये सभी एटीएस (ATS) की टीम को देखकर डर गए और इन्होंने जल्दी ही ड्रग्स से भरे बैगों को समुद्र (Sea) में फेंक दिया।
गुजरात एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने पिछले महीने 31 मई 2022 को कच्छ में गुजरात तट पर अल नूमन नाम की नाव से 7 पाकिस्तानी नागरिकों को कथित तौर पर अवैध रूप से भारतीय जल सीमा में एंट्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
इसके बाद नाव को देवभूमि द्वारका के ओखा तट पर ले जाया गया। गुजरात एटीएस के अधिकारियों ने बता, जिस समय इन पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया था उस दौरान नाव में कोई नशीला पदार्थ नहीं मिला।
लेकिन अब गुजरात एटीएस के अधिकारियों दावा किया कि पाकिस्तानी आरोपियों ने कथित तौर पर एक नाव से नशीले पदार्थों की तस्करी करने और कच्छ में जखाउ तट से भारतीय जलक्षेत्र में पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, एटीएस ने जिन पाकिस्तानी आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम क्रमश: इशाक बलूच, शोएब बलूच, मोहम्मद अकरम बलूच, जुबैर बलूच, शहीद अली बलूच, अशरफ बलूच और शहजाद बलूच हैं। एटीएस अधिकारियों के अनुसार, सातों पाकिस्तानी नागरिक पाकिस्तान के बलूच प्रांत के ग्वादर बंदरगाह से अल-नौमान नाम की नाव से रवाना हुए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS