Gujarat BJP Manifesto: गुजरात में बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र, 20 लाख युवाओं को रोजगार देने के साथ किए ये बड़े 10 वादे

Gujarat BJP Manifesto: गुजरात में बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र, 20 लाख युवाओं को रोजगार देने के साथ किए ये बड़े 10 वादे
X
गुजरात चुनाव से कुछ दिन पहले ही गांधीनगर में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र यानी घोषणापत्र जारी कर दिया है।

गुजरात में चुनाव की तारीख अपने चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। ऐसे में सभी पार्टियां जोरों शोरों से चुनाव का प्रचार प्रसार करने में जुटी हुई हैं। इसी बीच बीजेपी ने शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। जिसमें बीजेपी के द्वारा कई लुभावने वादे किए गए हैं। इसमें सबसे अहम 20 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा सुर्खियों में है। गुजरात विधानसभा चुनाव को दो चरणों में पूरा कराया जाएगा। जिसमें पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर, जबकि दूसरे चरण 5 दिसंबर को होगा। वहीं 8 दिसंबर को मतों की गिनती होगी। आइए जानते हैं बीजेपी के 10 बड़े वादे...



1. गुजरात में 5 साल में 20 लाख रोजगार देंगे।

2. दो सी फूड पार्क बनाए जाएंगे।

3. सिंचाई नेटवर्क के विस्तार के लिए 25 हजार करोड़ का प्रावधान किया जाएगा।

4. महिलाओं को 5 सालों में एक लाख रोजगार देंगे।

5. यूसीसी कमेटी की सिफारिशों को लागू करेंगे।

6. कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर कोष के तहत 10 हजार करोड़ रुपए देंगे।

7. यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करेंगे।

8. देवभूमि द्वारका कॉरिडोर का निर्माण करेंगे।

9. गोशालाओं के लिए 500 करोड़ रुपए और 1000 अतिरिक्त मोबाइल पशुचिकित्सा इकाइयां स्थापित की जाएंगी।

10. मजदूरों को क्रेडिट कार्ड और 2 लाख तक का लोन दिया जाएगा।

Tags

Next Story