Gujarat Assembly Election 2022: कांग्रेस का पीएम मोदी पर आरोप, गुजरात चुनाव में वोटिंग डे पर किया ढाई घंटे रोड शो, EC बना मूकदर्शक

Gujarat Assembly Election 2022: कांग्रेस का पीएम मोदी पर आरोप, गुजरात चुनाव में वोटिंग डे पर किया ढाई घंटे रोड शो, EC बना मूकदर्शक
X
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पीएम मोदी ने वोटिंग के दिन दो से ढ़ाई घंटे का रोड शो किया। लेकिन चुनाव आयोग खामोश है।

गुजरात में दूसरे चरण (Gujarat Second phase Voting) के लिए वोटिंग जारी है और इसी बीच आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी वोट डाला। लेकिन इस पर एक नया विवाद कांग्रेस पार्टी की ओर से खड़ा हो गया है। कांग्रेस का आरोप है कि पीएम मोदी ने वोट डालने जाते समय रोड शो किया, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि पीएम मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला और कहा कि राज्य के लोग सबकी सुनते हैं। लेकिन जो हैं उसे स्वीकार करना उनका स्वभाव है। किसी भी व्यक्ति के एक वोट की कीमत उतनी ही होती है, जितनी प्रधानमंत्री की है। प्रधानमंत्री जब वोट डालने जाते हैं तो ढाई घंटे का रोड शो करते हैं। चुनाव आयोग की ऐसी क्या मजबूरी है कि वह कुछ सुन या देख नहीं सकता।

कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि बड़े अफसोस की बात है कि चुनाव आयोग आंखें मूंदे बैठा है। यह आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है। ऐसा लगातार किया जा रहा है। हमें उम्मीद थी कि चुनाव आयोग कुछ संज्ञान लेगा। लेकिन चुनाव आयोग डरा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस आचार संहिता के उल्लंघन के ऐसे मामलों को लेकर कानूनी कदम उठाने पर चर्चा कर रही है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला और कहा कि राज्य की जनता सबकी सुनती है, लेकिन जो सच है उसे स्वीकार करना उनका स्वभाव है। अगर इस तरह के चुनाव प्रचार का सीधा प्रसारण चैनलों पर किया जाता है, तो उसका खर्च संबंधित पार्टी के खाते में जोड़ा जाए। प्रधानमंत्री द्वारा चुनाव में बच्चों के इस्तेमाल को लेकर हमने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन चुनाव आयोग ने इसके ऊपर भी कोई कार्रवाई नहीं की। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या बीजेपी को चुनाव आयोग से कोई नोटिस मिला।

Tags

Next Story