Gujarat Assembly Election 2022: पीएम मोदी ने मां हीराबेन के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, अहमदाबाद में डालेंगे वोट

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर यानी सोमवार को होगा। कुल 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। चुनाव के इस आखिरी चरण में 61 राजनीतिक पार्टियों के 833 प्रत्याशी मैदान में हैं। लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात पहुंच गए हैं। वे कल अहमदाबाद में कल मतदान करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी आज गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। यहां से वे सीधे गांधीनगर पहुंचे और अपनी मां हीराबेन मोदी के आवास पर जाकर उनसे मिले। उन्होंने अपनी मां के चरण स्पर्श किए और मां ने भी आशीर्वाद दिया। करीब आधे घंटे मां से मिलने के बाद पीएम मोदी गुजरात बीजेपी के मुख्यालय कमलम पहुंचे। यहां वे गुजरात बीजपी के नेताओं के साथ अहम बैठक की। पीएम मोदी कल यानी सोमवार को अहमदाबाद में मतदान करेंगे।
#WATCH गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन मोदी से मुलाकात की। pic.twitter.com/yhdoF4rtCN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2022
चुनाव की सभी तैयारियां पूरी
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। दूसरे चरण के मतदान में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोदिया से, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल विरमगाम से और अल्पेश ठाकोर गांधीनगर दक्षिण से अपनी किस्मत आजमाएंगे।
बता दें कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए कुल मतदाता :2,51,58,730 हैं। इनमें 1,29,26,501 पुरुष मतदाता और 1,22,31,335 महिला मतदाता हैं। अन्य जेंडर्स मतदाताओं की संख्या 894 हैं। कुल मतदान केंद्र 26,409 बनाए गए हैं। वहीं 1,13,325 मतदाताओं को तैनात किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS