गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका देने की तैयारी में हार्दिक पटेल, कमल के साथ मिल सकता है हाथ

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका देने की तैयारी में हार्दिक पटेल, कमल के साथ मिल सकता है हाथ
X
दिल्ली में बीजेपी (BJP) पार्टी के बड़े नेताओं से हार्दिक पटेल (Hardi Patel) की मुलाकात हुई है। ऐसे में चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका दे सकते हैं।

इस साल के अंत में गुजरात (Gujarat) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी (BJP) पार्टी के बड़े नेताओं से हार्दिक पटेल (Hardi Patel) की मुलाकात हुई है। ऐसे में चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका दे सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस ने कहा कि अगर हार्दिक पटेल बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं, तो यह उनका अपना फैसला होगा। माना जा रहा है कि हार्दिक पटेल कांग्रेस आलाकमान से नाराज हैं। ये नाराजगी कुछ दिन पहले भी एक बयान के जरिए सामने आई थी। गुजरात कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल ने निर्णय लेने की क्षमता के लिए बीजेपी की प्रशंसा भी की थी।

जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात में पाटीदार नेताओं में हार्दिक पटेल प्रमुख है और वहीं उन्हें पार्टी ने कांग्रेस की गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं लेकिन उनके सहयोगी को कांग्रेस पार्टी ने कोई पद नहीं दिया, जिसकी वजह से वह आलाकमान से नाराज हैं। बीते दिनों गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कहा था कि पार्टी पाटीदार समुदाय के बड़े नेता नरेश पटेल के बारे में कोई फैसला नहीं कर समाज का अपमान कर रही है। वहीं अपने कार्यकारी अध्यक्ष के पद को लेकर कहा था कि ये पद शादी के बाद दूल्हे की नसबंदी के बराबर है।

वहीं कुछ दिन पहले भी किसी अन्य पार्टी में शामिल होने की खबरों पर हार्दिक ने कहा था कि मैं किसी अन्य पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं। मैं राहुल गांधी और प्रियंका से नाराज नहीं हूं। प्रदेश नेतृत्व और प्रभारी मेरे जैसे पार्टी के हजारों वफादारों की अनदेखी कर रहे हैं, जिससे कांग्रेस और गुजरात का भविष्य खराब हो रहा है।

Tags

Next Story