Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की पहले 10 उम्मीदवारों की लिस्ट, केजरीवाल ने किए ये वादे

गुजरात (Gujarat) में आगामी विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly elections 2022) को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पूरी तैयारी के साथ जुटी हुई है। आप पार्टी ने मंगलवार को गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। साथ ही गुजरात की जनता से चुनावी वादे भी किए हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने इस साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने भेमाभाई चौधरी, जगमल वाला, अर्जुन रथवा, सागर रबारी, वशराम, राम धनुक, शिवलाल बरसिया, सुनील वघानी, राजेंद्र सोलंकी, ओमप्रकाश तिवारी को चुनावी मैदान में उतारा है। इन उम्मीदवारों का नाम 111 सीटों पर होने वाले चुनाव की पहली लिस्ट में शामिल हैं।
Aam Aadmi Party (AAP) releases the first list of ten candidates for the Gujarat Assembly elections to be held this year. pic.twitter.com/LJ5Qkxk8Lh
— ANI (@ANI) August 2, 2022
आम आदमी पार्टी, जिसने हाल ही में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज की थी। अब पार्टी की नजरें पश्चिमी राज्य गुजरात पर हैं। बीते दिनों अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के नौजवानों से वादा किया। केजरीवाल ने गुजरात में युवाओं से वादा करते हुए 3 हजार रुपये महीना रोजगार भत्ता और जॉब की गांरटी देने के लिए कहा। उन्होंने कि अगर राज्य में आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी जीत कर सत्ता में आती है, तो इस वादे को पूरा किया जाएगा।
केजरीवाल ने गुजरात में युवाओं को जॉब का वादा करने के बाद कहा कि अगर हम बीजेपी शासित राज्य में सत्ता में आते हैं तो हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। सौराष्ट्र क्षेत्र के गिर सोमनाथ जिले के वेरावल शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर गुजरात में आप पार्टी की सरकार बनाती है तो उनकी पार्टी सुनिश्चित करेगी कि हर किसी युवा को अगले 5 साल में जॉब दी जाएगी। जब तक हम हर एक को जॉब नहीं देते हैं, तब तक हर बेरोजगार को 3000 रुपये महीना भत्ता दिया जाएगा। साथ ही चुनाव से पहले आप पार्टी ने गारंटी योजना के तहत वादा किया है कि 10 लाख सरकारी नौकरी दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS