Gujarat Elections 2022: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, इन दो सीट पर खेला दाव

Gujarat Elections 2022: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, इन दो सीट पर खेला दाव
X
भाजपा ने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने 6 उम्मीदवारों (BJP Candidates List) के नामों का ऐलान किया है।

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने 6 उम्मीदवारों (BJP Candidates List) के नामों का ऐलान किया है। इस लिस्ट में धोराजी से महेंद्रभाई पडालिया को टिकट दिया गया है। खंभालिया से मुलुभाई बेरा को मैदान में उतारा गया है, जबकि कुतियाना से ढेलबेन मालदेभाई ओदेदरा को उम्मीदवार में बनाया गया है।

इसके अलावा भावनगर पूर्व से सेजल राजीव पंड्या, डेडियापाड़ा से हितेश देवजी वसावा और चोर्यासी से संदीप देसाई को मैदान में उतारा गया है। बीजेपी की ओर से जारी दूसरी लिस्ट में दो मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया गया हैं। इनमें भावनगर पूर्व से विभवरी दवे और चोर्यासी से झंखना पटेल शामिल है। अब तक 40 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया गया हैं। वहीं, बीजेपी की दूसरी सूची में जिन छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हुई है, उनमें दो महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं।

भाजपा की पहली सूची में 14 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया था। इसके साथ ही 2022 के गुजरात चुनाव (Gujarat Election) के लिए बीजेपी ने कुल 16 महिलाओं को टिकट दिया है। इससे पहले भाजपा (BJP) ने पहली सूची में 160 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।

Tags

Next Story