Gujarat: सीएम केजरीवाल बोले- बीजेपी कांग्रेस का ईलू-ईलू खत्म होगा, गुजरात में दिल्ली- पंजाब से भी बड़े वादे किए

गुजरात (Gujarat) में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव (Gujarat Assembly elections) होने जा रहा हैं। ऐसे में राजनीतिक दल एक्टिव हैं और गुजरात का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गुजरात पहुंचे। अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के वडोदरा (Vadodara) में एक सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली और पंजाब से बड़े वादे किए हैं।
गुजरात के आदिवासी समाज को सीएम अरविंद केजरीवाल की 6 गारंटी
* 5th Schedule, PESA क़ानून लागू, TAC Chairman आदिवासी होगा।
* हर आदिवासी इलाक़े में School
* आदिवासी इलाक़ों में Mohalla Clinic/Hospital
* Caste Certificate लेना करेंगे आसान
* बेघर आदिवासी को घर
* आदिवासी इलाक़ों में सड़क
अरविंद केजरीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुजराव में बीजेपी के सर्वे में आप की लोकप्रियता दिख रही है! इन्होंने लोगों से पूछा कि केजरीवाल फ्री शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली दे रहा है, होना चाहिए? 99% लोगों ने कहा Free शिक्षा होनी चाहिए। 97% लोगों ने कहा Free इलाज होना चाहिए। 91% ने कहा Free बिजली होनी चाहिए।
बीजेपी कांग्रेस का ईलू-ईलू खत्म होगा
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि गुजरात का चुनाव आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच होगा। गुजरात कांग्रेस का गुजरात बीजेपी में विलय होने जा रहा है। BJP-Congress का ILU-ILU ख़त्म होगा। एक तरफ़ BJP के 27 साल का कुशासन, तो दूसरी तरफ़ AAP की नई राजनीति है।
10 लाख सरकारी नौकरियां तैयार करेंगे, बीजेपी की जांच हों
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दोस्तों के 10 लाख करोड़ माफ़ किए हैं। इसकी जांच हो- जिनके लोन माफ़ हुए हैं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को कितना चंदा दिया है। इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि जैसे दिल्ली में रोजगार दिए वैसे ही गुजरात के हर बेरोजगार युवा को रोजगार देंगे। जब तक युवाओं को रोजगार नहीं मिल जाता तब तक हर महीने उनके बैंक अकाउंट में 3 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देंगे। 10 लाख सरकारी नौकरियां तैयार करेंगे। पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून बनाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS