गुजरात में सीएम अशोक गहलोत बोले- शिक्षा और स्वास्थ्य में हम पूरे मुल्क में नंबर वन- कोई रेवड़ी नहीं है...

गुजरात में सीएम अशोक गहलोत बोले- शिक्षा और स्वास्थ्य में हम पूरे मुल्क में नंबर वन- कोई रेवड़ी नहीं है...
X
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य में हम पूरे मुल्क में नंबर एक हैं। हम लोग राइट टू हेल्थ का बिल ला रहे हैं जो सोशल सिक्योरिटी है कोई रेवड़ी नहीं है जो प्रधानमंत्री कहते हैं।

गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) होने जा रहे हैं। ऐसे में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता गुजरात (Gujarat) का समय-समय पर दौरा कर जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अलावा कांग्रेस (Congress), आम आदमी पार्टी और अन्य दलों के नेता भी लगातार गुजरात का दौरा कर जनता से चुनावी वादे कर रहे हैं।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के लोगों से दिल्ली और पंजाब से भी बड़े बड़े वादे किए हैं। ऐसी चुनावी हलचल के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) गुजरात के अहमदाबाद दौरे पर पहुंचे हैं। यहां से कांग्रेस ने चुनाव प्रचार की शुरुआत की है। यहां पर सीएम गहलोत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने से पहले 'बोलो सरकार' के नाम मेनिफेस्टो जारी किया है। इस दौरान सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हर क्षेत्र में विकास की नींव रखकर गुजरात के सच्चे और व्यापक विकास का विकास किया है। और यही कांग्रेस का काम बोलता है।

हम लोग राइट टू हेल्थ का बिल ला रहे

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य में हम पूरे मुल्क में नंबर एक हैं। हम लोग राइट टू हेल्थ का बिल ला रहे हैं जो सोशल सिक्योरिटी है कोई रेवड़ी नहीं है जो प्रधानमंत्री कहते हैं। विदेशों की तरह आज हर इंसान को सोशल सिक्योरिटी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि लम्पी बिमारी से 7-8 राज्य ग्रसित हैं। मैं केंद्र सरकार से मांग करूंगा कि इसे राज्य आपदा के रूप में घोषित करें। क्योंकि गाय माता जिस तरह से तड़प-तड़प कर मरती है उसे कोई सोच नहीं सकता। राजस्थान में भी यह बिमारी 20 ज़िलों में फैल चुकी है।

यहां सुने पूरी स्पीच


Tags

Next Story