PM मोदी के खिलाफ बड़ी साजिश का संकेत, एक आरोपी अरेस्ट, दो अभी फरार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी अमन को बदायूं से गिरफ्तार किया गया है। एटीएस ने आरोपी अमन से इस मामले में पूछताछ की, लेकिन ज्यादातर सवालों पर या तो उसने चुप्पी साधे रखी या तो गुमराह करने का प्रयास किया। हालांकि सख्त पूछताछ में केवल इतना ही खुलासा किया कि धमकी भरी मेल भेजने वालों में गुजरात की एक लड़की और दिल्ली का एक लड़का शामिल था। आरोपी के संदिग्ध व्यवहार और पूछताछ में सहयोग न करने से एटीएस को अंदेशा है कि यह बड़ी साजिश का सूत्रधार हो सकता हैं। ऐसे में एटीएस उसे पूछताछ के लिए ले गई है, वहीं उसके सहयोगियों को गिरफ्तार करने के लिए भी जुट गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय में कुछ दिन पहले धमकी भरी ई-मेल आई थी। इसमें पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद एटीएस ने मामले की जांच शुरू कर दी। आखिरकार गुजरात ATS को सफलता मिली और बीते शनिवार को रात करीब 10 बजे बदायूं पुलिस के सहयोग से आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया।
बदायूं में सिविल लाइन थाना प्रभारी सहंसरवीर सिंह ने बताया कि ATS टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी अमन को अरेस्ट कर लिया। ATS टीम उसे पकड़कर सिविल लाइन थाने लाई। यहां उससे करीब एक घंटे तक पूछताछ चली। इसके बाद एटीएस आरोपी को अपने साथ ले गई्।
उन्होंने बताया कि आरोपी अमन ने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वालों में गुजरात की एक लड़की और दिल्ली का एक लड़का शामिल था। अमन से कई सवाल पूछे गए, लेकिन वो कई सवालों का सही जवाब नहीं दे रहा था। साथ ही, कई सवालों का जवाब भी नहीं दिया। ऐसे में एटीएस आगे की पूछताछ के लिए आरोपी अमन को अपने साथ ले गई है। आगे की पूछताछ एटीएस ही करेगी।
कौन है अमन सक्सेना
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया गया है कि आरोपी अमन बदायूं आदर्श नगर का रहने वाला है। उसके पिता का नाम सुभाष सक्सेना है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है, लेकिन परिजनों ने उसे खराब चाल-चलन के कारण अखबार में विज्ञापन देकर घर से बेदखल कर दिया था। अमन ने बरेली के राजर्षि इंजीनियरिंग कॉलेज से GTI की पढ़ाई की है और इसके बाद मुंबई से IIT किया। अमन के पिता ने बताया कि वह कई वर्षों से दिल्ली में रहता है। वहां अमन एक युवती के चक्कर में वह फंस गया है। जब भी उसे जरूरत पड़ती थी, पैसे मांगने घर आ जाता था। वह दो दिन पहले भी रुपए मांगने आया था, लेकिन रुपए नहीं दिए। उन्होंने कहा कि पीएम को धमकी देने के मामले की उन्हें बिल्कुल भी भनक नहीं थी। अगर ऐसा होता तो वो स्वयं पुलिस को सूचना देकर अपने बेटे को गिरफ्तार करा देता।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS