Gujarat ATS का एक्शन, ISIS मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, 4 लोग अरेस्ट

Gujarat ATS का एक्शन, ISIS मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, 4 लोग अरेस्ट
X
Gujarat ATS Busted ISIS Module: गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) ने आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। एटीएस ने इस मामले में एक महिला समेत चार लोगों को पोरबंदर (Porbandar) से अरेस्ट किया है। इनके पास के कुछ संदिग्ध वस्तुएं भी मिली हैं।

Gujarat ATS Busted ISIS Module: गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) ने आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। एटीएस ने इस मामले में एक महिला समेत चार लोगों को पोरबंदर (Porbandar) से अरेस्ट किया है। वहीं, एक और व्यक्ति को पकड़ने के लिए कई टीमें अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही हैं। एटीएस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सुमेरा नाम की एक महिला को सूरत से दबिश देकर अरेस्ट किया है। जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, ये सभी ISIS के सक्रिय ग्रुप के सदस्य हैं। एटीएस (ATS) को छापेमारी के दौरान कई बैन की हुई चींजे मिली हैं। ये सभी लोग ISIS के साथ जुड़ने के लिए भागने की फिराक में थे। ये चारों लोग एक साल से एक दूसरे के साथ संपर्क में बने हुए हैं और उनके सीमा पार के आकाओं के इशारे पर कार्य कर रहे हैं।

एटीएस (ATS) ने जिस महिला को पकड़ा है। उसकी पहचान समीरा बानो के रूप में हुई है। इस महिला ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) के एक शख्स से शादी की थी। वह आईएसआईएस के आकाओं के इशारे पर कार्य करती थी। समीरा लव जिहाद के रैकेट में भी शामिल रही है। गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) के डीआईजी दीपेन भद्रन की अगुवाई में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान 9 जून को शुरू किया गया था। इन सभी आरोपियों पर काफी समय से नजर बना रखी थी और हर गतिविधि को देखा जा रहा था।

Also Read: Gujarat: एटीएस का 7 पाकिस्तानियों की गिरफ्तारी पर बड़ा खुलासा

अहमदाबाद में भी कार्रवाई को दिया था अंजाम

बता दें कि एटीएस की यह कोई पहली कार्रवाई नहीं है। पिछले माह भी एटीएस ने ऐसी ही एक कार्रवाई को अंजाम दिया था। मई माह मे एटीएस ने अलकायदा से जुड़े मॉड्यूल का भंडाफोड किया था। इस मामले में एटीएस ने अहमदाबाद से एक बांग्लादेशी शख्स को अरेस्ट किया था और तीन लोगों को हिरासत में लिया था। इन सभी की पहचान बांग्लादेशी नागरिक के तौर पर हुई थी। यह अवैध रूप से अहमदाबाद में निवास कर रहे थे।

Tags

Next Story