गुजरात ATS ने 8 पाकिस्तानियों सहित बोट पकड़ी, 30 किलो हेरोईन जब्त

भारतीय तटरक्षक दल और गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने अरब सागर से लगी भारतीय समुद्री सीमा के भीतर एक बोट को पकड़ा है। इस बोट में 8 पाकिस्तानी सवार थे। इन आठ पाकिस्तानियों के पास से तटरक्षक दल और आतंकवाद रोधी दस्ते को 30 किलो हेरोईन मिली है।
आधिकारिक जानकारी ने बताया कि गुजरात के कच्छ जिले के जाखू समुद्री तट के पास संयुक्त अभियान के तहत भारतीय तटरक्षक दल और एटीएस ने बोट को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि भारतीय तटरक्षक दल ने थोड़ी देर पहले ही पकड़े गए पाकिस्तानियों और हेरोईन के बारे में जानकारी दी है।
भारतीय तटरक्षक दल (आईसीजी) ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि आईसीजी ने एटीएस गुजरात के साथ एक संयुक्त अभियान में आज भारतीय समुद्री क्षेत्र में आईएमबीएल (अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा) के समीप जखाऊ तट से पाकिस्तानी नौका पीएफबी (पाकिस्तानी फिशिंग बोट) पकड़ी है। इसमें 8 पाकिस्तानी नागरिक सवार थे और 30 किलो हेरोइन रखी हुई थी।
@IndiaCoastGuard in a joint operation with ATS Gujarat apprehended #Pakistani boat PFB NUH with 08 Pak nationals & 30 Kg of heroin off Jakhau #Guajrat close to IMBL in Indian waters today. @drajaykumar_ias @SpokespersonMoD
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) April 15, 2021
CCB ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) बेंगलुरु ने 2 नाइजीरियाई नागरिकों सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 200 एक्स्टसी गोलियां, 153 ग्राम एमडीएमए, 5 मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल, हथियार और 4000 रुपये नकद जब्त किए। एक मामला दर्ज किया गया है।
Karnataka: Central Crime Branch (CCB) Bengaluru arrested 4 people, including 2 Nigerian nationals, and seized 200 Ecstasy pills, 153 grams of MDMA, 5 mobile phones, 2 motorcycles, weapons and Rs 4000 cash from their possession. A case has been registered. pic.twitter.com/MgsTnDkpIo
— ANI (@ANI) April 15, 2021
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS