PFI पर प्रतिबंध के बाद अब मदरसे में रची जा रही थी बड़ी साजिश, गुजरात ATS ने किया सील

PFI पर प्रतिबंध के बाद अब मदरसे में रची जा रही थी बड़ी साजिश, गुजरात ATS ने किया सील
X
चरमपंथी मुस्लिम संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ( Muslim Organization Popular Front of India) समेत इससे जुड़े 8 संगठनों पर 5 साल का प्रतिबंध लगाने के बाद गुजरात पुलिस (Gujarat Police) और एटीएस(ATS) ने शुक्रवार को एक मदरसे पर बड़ी कार्रवाई की है।

केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा चरमपंथी मुस्लिम संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ( Muslim Organization Popular Front of India) समेत इससे जुड़े 8 संगठनों पर 5 साल का प्रतिबंध लगाने के बाद गुजरात पुलिस (Gujarat Police) और एटीएस(ATS) ने शुक्रवार को एक मदरसे पर बड़ी कार्रवाई की है। वडोदरा पुलिस और गुजरात एटीएस ने पीएफआई (PFI) से संबंध होने की आशंका पर एक मदरसे को सील (Madrasa Seal) कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक एटीएस ने मदरसे में बड़ी साजिश रचने की आशंका को देखते हुए यह कार्रवाई की है। मामले में एसीपी एएच राठौड़ा (ACP AH Rathoda) ने बताया कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम को सूचना मिली थी कि एक मस्जिद में कुछ संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। यहां प्रतिबंधित संगठन ऑल इंडिया इमाम काउंसिल की बैठक भी हुई थी। इसके बाद पुलिस टीम ने यहां जांच की और इस जगह को सील कर दिया।

पुलिस ने मदरसे के प्रबंधकों के साथ मिलकर पूरे जगह की तलाशी ली। हालांकि कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। इस जगह की वीडियोग्राफी भी कर ली गई है। यहां लोगों को किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि न करने की सख्त हिदायत दी गई है।

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद पीएफआई पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। पीएफआई (PFI) के अलावा इससे जुड़े 8 और संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनको भी प्रतिबंध कर दिया गया हैं। मंत्रालय की ओर से जारी पत्र के मुताबिक इन संगठनों ने प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से पीएफआई की मदद की। इनमें से कई संगठनों पर आतंकी फंडिंग के आरोप भी लगे हैं।

Tags

Next Story