पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में बीएसएफ का जवान गिरफ्तार, इस तरह भेजता था दुश्मन देश को खुफिया जानकारी

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में बीएसएफ का जवान गिरफ्तार, इस तरह भेजता था दुश्मन देश को खुफिया जानकारी
X
बीएसएफ के जवान सज्जाद मोहम्मद इम्तियाज को पाकिस्तान (Pakistan) को खुफिया जानकारी साझा करने के आरोप में गिफ्तार किया गया है।

गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ता (Anti-Terrorism Squad- एटीएस) ने बीएसएफ (BSF) की गांधीधाम यूनिट (Gandhidham unit) में तैनात एक जवान सज्जाद मोहम्मद इम्तियाज (BSF jawan Sajjad Mohammad Imtiaz) को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ के जवान सज्जाद मोहम्मद इम्तियाज को पाकिस्तान (Pakistan) को खुफिया जानकारी साझा करने के आरोप में गिफ्तार किया गया है। जवान (Jawan) ने गहन पूछताछ की जा रही है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, जवान के पास से मोबाइल, उसमें 2 सिमकार्ड और 2 अन्य सिमकार्ड बरामद किए गए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात एटीएस के अधिकारियों का कहना है कि बीएसएफ का आरोपी जवान सज्जाद मोहम्मद इम्तियाज जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सरुला गांव का निवासी है। सज्जाद मोहम्मद इम्तियाज कच्छ गांधीधाम में बीएसएफ की 74वीं बटालियन की 'ए' कंपनी में तैनात है। सज्जाद साल 2012 में बतौर कॉन्स्टेबल बीएसएफ में शामिल हुआ था।

गुजरात एटीएस के मुताबिक, जवान को कथित तौर पर पैसे के बदले कच्छ भुज में बीएसएफ मुख्यालय से पाकिस्तान में एक हैंडलर को सीक्रेट इंफोर्मेशमन भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने कहा है कि यह जवान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप मैसेज के माध्यम से खुफिया जानकारी पाक को भेज रहा था।

एटीएस के द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी लीक करने का इनपुट मिला था। बताया गया था कि बीएसएफ जवान अपने सेलफोन से पड़ोसी देश पाकिस्तान को बीएसएफ की गोपनीय और संवेदनशील सूचनाएं भेजने में शामिल है।

गुजरात एटीएस के डिप्टी एसपी बीएम चावड़ा के मुतबिक, गिरफ्तार किया गया बीएसएफ का कॉन्स्टेबल सज्जाद मोहम्मद इम्तियाज जम्मू-कश्मीर के राजौरी का रहने वाला है। बीएसफ ज्वाइन करने से पहले सज्जाद 46 दिनों (1.5 महीने) तक पाकिस्तान में रहा था। वह सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म वाट्सऐप के जरिए खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेजा करता था।

Tags

Next Story