कांग्रेस से नाराज हुए हार्दिक पटेल, बोले- शादी के बाद दूल्हे की नसबंदी कराने जैसा है कार्यकारी अध्यक्ष का पद, जानें वजह

गुजरात (Gujarat) में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में राज्य में गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और गुजरात पाटीदार समाज के बड़े नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने बड़ा बयान दिया और अपनी ही पार्टी से नाराज नजर आ रहे हैं। बीते दिन सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पटेल की 2 साल की सजा पर रोक लगा दी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल पाटीदार समाज के बड़े नेता नरेश पटेल को लेकर कई परिणाम तक नहीं पहुंचने पर कहा कि पार्टी नरेश पटेल को लेकर कोई फैसला नहीं करके समाज का अपमान कर रही है। आगे कहा कि गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष का पद शादी के बाद दूल्हे की नसबंदी कराने के बराबर है।
आगे कहा कि पार्टी ने बड़े नेताओं की गुटबाजी की वजह से हमें भी कई बार अपमानित होना पड़ता है। गुजरात और दिल्ली के नेताओं की फैसला लेने की शक्ति कमजोर है। इस बार पटेल विधानसभा चुनाव में वीरमगाम निर्वाचन क्षेत्र खड़े होंगे। इसी को लेकर गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने कहा कि हमने किसी का अपमान नहीं किया है। सभी बातें मीडिया में कहने की जरूरत नहीं है। हमें कई बार नरेश पटेल को बुलाया है।
बीते दिन सुप्रीम कोर्ट ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान हुए दंगों और आगजनी में अपील पर फैसला आने तक हार्दिक पटेल की सजा पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा कि होईकोर्ट को सजा पर रोक लगानी चाहिए। गुजरात की सरकार ने आरक्षण आंदोलन के संबंध में दर्ज 10 मामले वापस ले लिए थे। हार्दिक पटेल ने साल 2019 के चुनाव में एक मौका गंवा दिया था। लेकिन अपनी अर्जी में कोर्ट से फैसला लेने के लिए कहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS