क्या गुजरात में AAP को है कांग्रेस की वजह से हार का डर, AAP के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने बताई 'मन की बात'

क्या गुजरात में AAP को है कांग्रेस की वजह से हार का डर, AAP के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने बताई मन की बात
X
गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ ही दिन शेष बचे हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता इसुदान गढ़वी ने बड़ा बयान देकर सभी को चौंका दिया है।

गुजरात में विधानसभा चुनाव (assembly elections in gujarat) को लेकर कुछ ही दिन शेष बचे हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता इसुदान गढ़वी (Aam Aadmi Party leader Isudan Gadhvi) ने बड़ा बयान देकर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर गुजरात में कांग्रेस पार्टी नहीं होती तो हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाते।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के नेता इसुदान गढ़वी ने शुक्रवार को बातचीत के दौरान कहा कि अगर गुजरात में कांग्रेस नहीं होती, तो पंजाब की तरह गुजरात में भी आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाते। इसके साथ ही पार्टी को बीजेपी की 'बी टीम' करार दिया। बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वीडियो के बारे में एक सवाल के जवाब में गढ़वी ने कहा कि कांग्रेस वोटों को विभाजित कर रही है।

गोवा में भी केजरीवाल ने की थी वोटरों से ये अपील

इसी वीडियो पर इसुदान गढ़वी ने कहा कि गोवा में अरविंद केजरीवाल ने मतदाताओं से कहा कि वे कांग्रेस को वोट न दें। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि अगर उन्होंने कांग्रेस को वोट दिया तो उसके विधायक बीजेपी में चले जाएंगे। इस बार हमने सुना है कि बीजेपी ने अपने आधे नेताओं को कांग्रेस का टिकट दिलाने में मदद की है। ताकि जीतकर वे बीजेपी में शामिल हो जाएं और इसका फायदा बीजेपी को हो।

गुजरात चुनाव में सत्येंद्र जैन का जिक्र

आगे मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का भी जिक्र किया। तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के सीसीटीवी फुटेज पर गढ़वी ने कहा कि यह बीजेपी की साजिश है। जो 8 दिसंबर तक चलेगी। इसुदान गढ़वी ने कहा कि गुजरात में शराबबंदी है और शराब घोटाला किसकी मौत के बाद सामने आया। 70 से ज्यादा लोग लेकिन जांच नहीं हुई, जबकि दिल्ली में शराब घोटाले की जांच चल रही है जहां एक भी मौत नहीं हुई है।

Tags

Next Story