Gujarat Election 2022 Voting: गुजरात चुनाव के पहले चरण में 59.24 फीसदी मतदान दर्ज, अगला चरण 5 दिसंबर को

Gujarat Election 2022 Voting: गुजरात चुनाव के पहले चरण में 59.24 फीसदी मतदान दर्ज, अगला चरण 5 दिसंबर को
X
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चला। गुजरात में दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होगा। परिणाम आठ दिसंबर को आएंगे।

Gujarat Election 2022 Phase 1 Voting Live updates: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए एक दिसंबर को सौराष्ट्र-कच्छ के 19 जिलों और राज्य के दक्षिणी हिस्सों की 89 सीटों पर मतदान हुआ है। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ। पहले चरण के मतदान के लिए 14 हजार 382 मतदान केंद्रों पर वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया। चुनाव संपन्न होने के साथ ही पहले चरण में 788 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई हैं। पहले चरण में प्रदेश के 339 निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

गुजरात चुनाव 2022 चरण 1 वोटिंग अपडेट (Gujarat Election 2022 Phase 1 Voting updates)

शाम पांच बजे तक 58.21 फीसदी मतदान

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शाम पांच बजे तक संभावित कुल मतदान 59.22 फीसदी दर्ज किया गया। नीचे पढ़िये विधानसभा क्षेत्र वाइज मतदान का ब्यौरा...

1. अमरेली में 52.73 फीसदी वोटिंग

2. भरूच में 63.08 फीसदी वोटिंग

3. भावनगर में 55.72 फीसदी वोटिंग

4. बोटाद में 57.35 फीसदी वोटिंग

5. डांग में 64.84 फीसदी वोटिंग

6. द्वारका में 59.11 फीसदी वोटिंग

7. गिर सोमनाथ में 60.46 फीसदी वोटिंग

8. जामनगर में 53.98 फीसदी वोटिंग

9. जूनागढ़ में 56.95 फीसदी वोटिंग

10. कच्छ में 54.93 फीसदी वोटिंग

11. मोरबी में 56.20 फीसदी वोटिंग

12. नर्मदा में 68.09 फीसदी वोटिंग

13. नवसारी में 65.91 फीसदी वोटिंग

14. पोरबंदर में 53.83 फीसदी वोटिंग

15. राजकोट में 55.93 फीसदी वोटिंग

16. सूरत में 57.83 फीसदी वोटिंग

17. सुरेंद्रनगर में 60.71 फीसदी वोटिंग

18. तापी में 72.32 फीसदी वोटिंग

19. वलसाड में 62.46 फीसदी वोटिंग

शाम पांच बजे मतदान केंद्रों के दरवाजे बंद

शम पांच बजे मतदान केंद्रों के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं। जो लोग पहले से लाइन में लगे थे, उन्हें ही पांच बजे के बाद मतदान करने का मौका दिया गया है। कुछ ही देर में इसका औपचारिक ऐलान होगा।


* गुजरात में शाम 4.30 बजे तक 57 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है।

* शाम चार बजे तक 54 फीसद मतदान दर्ज हुआ है।

* गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में दोपहर 3 बजे तक 48.48% मतदान दर्ज़ किया गया है।

* सूरत के एक बूथ पर मुस्लिम मतदाताओं में उत्साह देखा गया। मुस्लिम समुदाय की महिलाएं बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचीं।

* पीएम मोदी ने रैली के दौरान कहा कि दशकों से कांग्रेस एक ही बात कहती आ रही है। गरीबी हटाओ। लोगों ने आपको वह करने की शक्ति दी थी, लेकिन आप लोगों से गरीबी हटाने के लिए कह रहे थे। उन्होंने सिर्फ नारेबाजी की, वादे किए और लोगों को गुमराह किया। यही कारण था कि उनके शासन काल में गरीबी वास्तव में बढ़ी।

गुजरात में दोपहर एक बजे तक 34.48 फीसदी मतदान हुआ। जानें किस जिले में हुई कितनी फीसदी वोटिंग...

1. अमरेली में 32.01 फीसदी वोटिंग

2. भरूच में 35.98 फीसदी वोटिंग

3. भावनगर में 32.74 फीसदी वोटिंग

4. बोटाद में 30.26 फीसदी वोटिंग

5. डांग में 46.22 फीसदी वोटिंग

6. द्वारका में 33.89 फीसदी वोटिंग

7. गिर सोमनाथ में 35.99 फीसदी वोटिंग

8. जामनगर में 30.34 फीसदी वोटिंग

9. जूनागढ़ में 32.96 फीसदी वोटिंग

10. कच्छ में 33.44 फीसदी वोटिंग

11. मोरबी में 38.61 फीसदी वोटिंग

12. नर्मदा में 46.13 फीसदी वोटिंग

13. नवसारी में 39.20 फीसदी वोटिंग

14. पोरबंदर में 30.20 फीसदी वोटिंग

15. राजकोट में 32.88 फीसदी वोटिंग

16. सूरत में 33.10 फीसदी वोटिंग

17. सुरेंद्रनगर में 34.18 फीसदी वोटिंग

18. तापी में 46.35 फीसदी वोटिंग

19. वलसाड में 38.08 फीसदी वोटिंग

* पुल और सड़क की मांग को लेकर अहवा तालुका के मोतीदाबास गांव में चुनाव बहिष्कार किया गया है। लोग मतदान केंद्र नहीं गए। सिस्टम के जरिए समझाने की तमाम कोशिशें नाकाम रही हैं। ग्रामीण पुल व सड़क की अपनी मांग को लेकर अड़े हैं।

* गुजरात में सुबह 11 बजे तक 18.95 फीसदी वोटिंग

अमरेली- 19 फीसदी

भरूच- 17.57 फीसदी

भावनगर- 18.84 फीसदी

बोटाद- 18.50 फीसदी

डांग- 24.99 फीसदी

द्वारका- 15.86 फीसदी

गिर सोमनाथ- 20.75 फीसदी

जामनगर- 17.85 फीसदी

जूनागढ़- 18.85 फीसदी

कच्छ- 17.625 फीसदी

मोरबी- 22.27 फीसदी

नर्मदा- 23.73 फीसदी

नवसारी- 21.79 फीसदी

पोरबंदर- 16.49 फीसदी

राजकोट- 18.98 फीसदी

सूरत- 16.99 फीसदी

सुरेंद्रनगर- 20.67 फीसदी

तापी- 26.47 फीसदी

वल्साड- 19.57 फीसदी

* भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने जामनगर के पंचवटी कॉलेज में वोट डाला। वोटिंग के दौरान रीवाबा जडेजा भी मौजूद रहीं। वोटिंग से पहले रवींद्र जडेजा और रीवाबा जडेजा ने मंदिर में दर्शन किए।

* पहले चरण की वोटिंग के दौरान सूरत की एक सीट पर ईवीएम खराब हो गई है। पिछले 45 मिनट से अधिक समय से ईवीएम बंद है। वहीं दूसरी तरफ कतारगाम में वोटिंग स्लो हो रही है।

* भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सूरत में वोट किया।

* गोपाल इटालिया ने अपने पैतृक गांव टिम्बी में वोट डाला है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यह एक असफल पार्टी है। क्योंकि यह 27 साल से विफल है। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी भ्रष्ट पार्टी है।

* अमरेली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी परेश धनानी गैस सिलेंडर लेकर वोट डालने पहुंचे।

* राजकोट पश्चिम सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दिनेश जोशी भी साइकिल पर गैस सिलेंडर और तेल का डिब्बा लेकर वोट डालने पहुंचे।

* गुजरात चुनाव के पहले चरण में 100 वर्षीय कमुबेन लालाभाई पटेल ने आज उमरगाम में अपना वोट डाला।


* गुजरात में सौराष्ट्र-कच्छ की 89 सीटों पर अब तक 4.52 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। जिसमें सर्वाधिक मतदान पश्चिमी गुजरात के डांग जिले में 7.76 प्रतिशत और सबसे कम भरूच में 3.44 प्रतिशत मतदान हुआ है।


* कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल वजुभाईवाला ने राजकोट में कहा कि इस बार गुजरात में कोई समस्या नहीं है। इतने सालों तक बात नहीं बनी थी, अब फर्क नहीं पड़ेगा। गुजरात में 130 सीटें होंगी। स्पष्ट बहुमत मिलेगा।

* कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर गुजरात के सभी भाई-बहनों से वोट देने की अपील की। नौकरी के लिए, सस्ते गैस सिलेंडर के लिए, किसानों को कर में छूट गुजरात के प्रगतिशील भविष्य के लिए भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं।

* भाजपा के स्टार उम्मीदवार रीवाबा जडेजा ने सुबह-सुबह मतदान किया। जामनगर उत्तर सीट से बीजेपी उम्मीदवार रिवाब जडेजा ने राजकोट में वोट डाला है। रीवाबा जडेजा ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया।


* मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और उनकी पत्नी नवसारी के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे, जहां दोनों ने पहले चरण के लिए मतदान किया है।

* 89 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है।

* पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। मैं सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं से, जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूं।


* कच्छ-सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात जिलों में आज पहले चरण में मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण में 19 जिलों की कुल 89 सीटों के लिए कुल 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। 2 करोड़ 13 लाख मतदाता मतदान करेंगे। जिनमें से 6 लाख मतदाता पहली बार वोटिंग कर रहे हैं।

गुजरात में पहले चरण की 89 सीटों से जुड़ी जानकारी

गुजरात में पहले चरण के लिए गुरुवार को सौराष्ट्र-कच्छ और राज्य के दक्षिणी हिस्सों के 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए कहा कि 14,382 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा। गुजरात में कुल 4,91,35,400 पंजीकृत मतदाताओं में से, 2,39,76,670 चुनाव के पहले चरण में वोट डालने के योग्य हैं, जो 788 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान 14 हजार 382 मतदान केंद्रों पर होगा। चुनाव निकाय ने 89 'आदर्श मतदान केंद्र' स्थापित किए हैं, जिनमें कई केंद्र विकलांग लोगों द्वारा चलाए जा रहे हैं, 89 पर्यावरण के अनुकूल मतदान केंद्र और 611 महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे हैं और 18 मतदान केंद्र युवाओं द्वारा चलाए जा रहे हैं। पहले चरण में 27,978 पीठासीन अधिकारी और 78,985 मतदान अधिकारी ड्यूटी पर रहेंगे। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी नेताओं ने चुनावों के लिए अपने जोरदार अभियान के तहत रोड शो किया और जनसभाओं को संबोधित किया।

Tags

Next Story