Gujarat Election 2022 Updates: गुजरात में दूसरे चरण का मतदान हुआ खत्म, शाम 5 बजे तक हुई 58.68% वोटिंग

Gujarat Election 2022 Updates: गुजरात में दूसरे चरण का मतदान हुआ खत्म, शाम 5 बजे तक हुई 58.68% वोटिंग
X
अहमदाबाद में वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकतंत्र का पर्व गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के लोगों ने बड़ी धूमधाम से मनाया है। मैं देश की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं।

Gujarat Election 2022 Phase 2 Voting Live Updates: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat assembly election 2022) के लिए दूसरे चरण का मतदान भी समाप्त हो गया। इस चरण के मतदान में 14 जिलों की 93 सीटों के लिए सोमवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ था। यहां शाम पांच बजे तक चला। आंकड़ों के मुताबिक शाम पांच बजे तक 58.68 फीसदी वोट पड़े। दूसरे चरण में 2.51 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां पढ़ें गुजरात विधानसभा चुनाव की वोटिंग से जुड़े अपडेट्स...

गुजरात चुनाव 2022 चरण 2 वोटिंग अपडेट (Gujarat Election 2022 Phase 2 Voting updates)

*गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। शाम पांच बजे तक 58.68 फीसदी मतदान हुआ है।

* गुजरात में 3 बजे तक 50.51 फीसदी मतदान हो चुका है। शांतिपूर्ण तरीके से गुजरात में चुनाव हो रहा है।

* भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान और यूसुफ पठान ने वड़ोदरा में वोट डाला है।

* गुजरात में दोपहर 1 बजे तक 34.74 फीसदी मतदान हो चुका है। अभी तक सबसे ज्यादा अरावली में 37.12 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं दूसरे नंबर पर आणंद में 37.06 फीसदी वोटिंग और छोटा उदयपुर में 38.18 फीसदी साथ ही पंचमहल में 37.01 फीसदी वोटिंग हुई है।

* आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने अहमदाबाद में वोट डाला। इस दौरान उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की। गढ़वी ने कहा कि मैं लोगों से मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करने की अपील करता हूं। आप जिसे चाहें चुन लें लेकिन आप नेताओं से जवाब तभी मांग पाएंगे। जब आप वोट देंगे। मुझे उम्मीद है कि AAP पहले चरण की 89 सीटों में से 51 से अधिक और दूसरे चरण के मतदान में 52 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी।

* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा ने गांधीनगर में वोट डाला। हीरा बा व्हील चेयर पर मतदान केंद्र पहुंची थीं।

* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई सोमाभाई मोदी ने अहमदाबाद में वोट डाला। इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात की। मीडिया से बात करते हुए सोमाभाई ने कहा कि केंद्र ने 2014 के बाद जिस तरह के काम किए हैं। उसे लोग नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। मैंने उनसे कहा कि वह देश के लिए बहुत काम करते हैं, उन्हें थोड़ा आराम भी करना चाहिए।


* चुनाव आयोग के मुताबिक, गुजरात में 19.17 फीसदी लोगों ने सुबह 11 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के नारनपुरा में वोट डाला।

* दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और उनकी पत्नी ने अहमदाबाद में अपना वोट डाला है।

* गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने शिलाज अनुपम स्कूल में अपना वोट डाला है।

* अहमदाबाद में वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकतंत्र का पर्व गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के लोगों ने बड़ी धूमधाम से मनाया है। मैं देश की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देता हूं।

* उत्तर-मध्य गुजरात की 93 सीटों पर वोटिंग जारी, पीएम मोदी ने रानीप में डाला वोट

* सुबह 9 बजे तक गुजरात की 93 सीटों पर औसतन 4.63 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

* प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद के रानिप में वोट डाला है। फिर बड़े भाई से मिलने के लिए रवाना हुए।

* पीएम मोदी रानिप में वोट डालने पहुंचे। यहां वे रानिप के निशान स्कूल में मतदान करेंगे। पीएम मोदी की मां हीराबा रायसन गांव में वोट डालेंगी।

* गुजरात में 93 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है।

* आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अहमदाबाद के रानिप इलाके के निशान पब्लिक स्कूल में बने मतदान बूथ में अपना वोट डालेंगे।

* गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दूसरे चरण के 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों के लिए कुल 26409 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 93 माडल मतदान केंद्र, 93 पर्यावरण के अनुकूल बूथ हैं।

* 93 विधानसभा सीटों पर 61 दलों के 833 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं।

* दूसरे चरण में 2.51 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इनमें 1.29 करोड़ पुरुष और 1.22 करोड़ महिलाएं शामिल हैं।

* गुजरात विधानसभा के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज सोमवार सुबह 8 बजे से वोटिंग होगी। 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान होगा


Tags

Next Story