Gujarat Election: पीएम मोदी के भाई सोमाभाई आखिर क्यों हुए भावुक, PM को दे डाली ये नसीहत

गुजरात (Gujarat) में आज विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए दूसरे चरण का मतदान हुआ, जिसमें अहमदाबाद, वडोदरा, गांधीनगर आदि विधानसभा की 93 सीटों के लिए वोट डाले गए हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद के रानीप में वोट डाला। इसके अलावा पीएम मोदी के भाई सोमाभाई (Somabhai) ने भी वोट डाला और बीजेपी की जीत की उम्मीद जाहिर की।
वही वोट डालने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) अपने बड़े भाई से मिलने पहुंचे। उन्होंने अपने भाई से करीब 6-7 साल बाद मुलाकात की हैं। पीएम से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए सोमाभाई भावुक हो गए और उन्होंने छोटे भाई को थोड़ा आराम करने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार (Central government) ने 2014 के बाद जिस तरह का काम किया है, जनता उसे नजरअंदाज नहीं कर सकती है।
#WATCH | PM Modi's brother Somabhai Modi gets emotional as he talks about PM who visited him earlier today
— ANI (@ANI) December 5, 2022
People cannot ignore the kind of work Centre has done after 2014. I asked him (PM Modi) that he works a lot for the country, he should take some rest as well: Somabhai Modi pic.twitter.com/3SrGMj6A6O
उन्होंने कहा, 'मैं मतदाताओं को संदेश देना चाहता हूं कि वे अपने मत का सही इस्तेमाल करें और ऐसी पार्टी को वोट दें जो देश की तरक्की करे।' पीएम मोदी से मुलाकात और बातचीत के सवाल के जवाब में सोमाभाई (Somabhai) भावुक हो गए, उन्होंने कहा कि मैंने उनसे (पीएम मोदी) कहा कि वह देश के लिए बहुत काम करते हैं, उन्हें थोड़ा आराम भी करना चाहिए।
वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को अहमदाबाद में अपना वोट डाला। गुजरात चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में सोमवार को राज्य के 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चला।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS