Gujarat Election: आप नेता संजय सिंह बोले- गुजरात के अभेद किले को हमने भेदा, आगे की रणनीति भी बताई

Gujarat Election: आप नेता संजय सिंह बोले- गुजरात के अभेद किले को हमने भेदा, आगे की रणनीति भी बताई
X
गुजरात विधानसभा में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है, जबकि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी गुजरात में 4 सीटों जीत दर्ज करती दिखाई दे रही है। इस पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने इस जीत को अभेद किले को भेदने जैसा बताया है। पढ़िए रिपोर्ट...

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है। कुल 182 सीटों में से बीजेपी को 156 सीटों पर जीत मिलने जा रही है, जबकि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भी गुजरात में अपना खाता खोलते हुए पांच सीटों पर बढ़त बना रखी है। इस पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि हमने गुजरात के अभेद किले को भेद दिया है। यही नहीं, उन्होंने आगे की रणनीति भी साझा की है।

मीडिया से बात करते हुए आप नेता संजय सिंह ने कहा कि हम बीजेपी के गढ़ में घुस चुके हैं। सभी को लग रहा था कि यहां आम आदमी पार्टी कुछ नहीं कर सकेगी क्योंकि यह बीजेपी के दो सबसे प्रमुख नेता नरेंद्र मोदी और अमित शाह का गढ़ है। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता ने आम आदमी पार्टी के ऊपर भरोसा दिखाया है। इसके लिए हम गुजरात की जनता को निराश नहीं करेंगे।

संजय सिॆह ने गुजरात की जनता को किया धन्यबाद

संजय सिंह ने आगे जनता को धन्यवाद करते हुए कहा कि गुजरात के लोगों ने आम आदमी पार्टी को नेशनल पार्टी का दर्जा दिलाया है। इसके लिए जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी जनता की आवाज उठाएगी और हर समस्या का समाधान कराने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में आप को सिर्फ 4-5 सीटें आने की उम्मीद है, लेकिन अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो गुजरात के 15 प्रतिशत वोटरों ने केजरीवाल पर भरोसा जताया है। ऐसे में आम आदमी पार्टी इसे बड़ी उपलब्धि बता रही है।

Tags

Next Story