गुजरात: सूरत में ONGC के संयंत्र में लगी भीषण आग, हुए कई धमाके

गुजरात: सूरत में ONGC के संयंत्र में लगी भीषण आग, हुए कई धमाके
X
सूरत के कलेक्टर डॉ धवल पटेल ने इस घटना के संबंध में कहा, सुबह लगभग 3 बजे ओएनजीसी हजीरा प्लांट में लगातार 3 धमाके हुए, जिससे आग लग गई।

गुजरात के सूरत में तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के संयंत्र में बीती देर रात भीषण आग लग गयी। आग की सूचना मिलने के बाद, आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

सूरत के कलेक्टर डॉ धवल पटेल ने इस घटना के संबंध में कहा, सुबह लगभग 3 बजे ओएनजीसी हजीरा प्लांट में लगातार 3 धमाके हुए, जिससे आग लग गई। मौके फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौजूद हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से आग लगने की इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वीडियो में दो जगहों पर आग की भीषण लपटें उठती हुई साफ दिखाई देती हैं। यह वीडियो नजदीक में ही बने पुल से बनाया गया है।

साल 2015 में भी लग चुकी है भीषण आग

जानकारी के लिए आपको बता दें सूरत में ओएनजीसी के इस संयंत्र में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है। साल 2015 में यहां भीषण आग लगी थी। इस घटना में किसी की जान तो नहीं गयी थी लेकिन 12 लोग घायल हो गए थे।

Tags

Next Story