गुजरात: भावनगर के कोविड केयर सेंटर में लगी भीषण आग, 70 मरीज थे भर्ती

भारत में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। इसी बीच देश के अलग-अलग हिस्सों से अस्पतालों में आगजनी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। ताजा मामला गुजरात के भावनगर से सामने आया है। भावनगर में स्थित एक कोविड केयर सेंटर में भीषण आग लग गई। यहां पर 70 मरीज भर्ती थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आग कालुभा रोड पर स्थित होटल जेनरेशन में लगी। जानकारी के मुताबिक, इस होटल को कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए केयर सेंटर में तब्दील कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 12:00 बजे होटल की तीसरी मंजिल के एक रूम में भीषण आग लग गयी। कोई देरी ना करते हुए भर्ती 70 मरीजों को अन्य अस्पताल में ट्रांसफर किया गया। किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है बताया जा रहा है कि कमरे में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट है।
बता दें कि आग की सूचना मिलने के बाद तत्काल फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई और वहां से कोरोना मरीजों को बचाया। इसी के साथ बड़ी घटना होने से बच गई। बताया जा रहा है कि फायर बिग्रेड की टीम ने जल्द ही आप पर काबू पा लिया। आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था।
जब मरीजों के परिजनों को आग लगने जानकारी मिली तो वे भी तत्काल मौके पर पहुंच गए। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद, कोविड केंद्र से 70 कोरोना मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है। जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक जीतूभाई वाघन भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है पुलिस का कहना है कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS