Gujarat: बोटाड रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन में लगी भीषण आग, 3 डिब्बे जलकर हुए खाक

Gujarat: बोटाड रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन में लगी भीषण आग, 3 डिब्बे जलकर हुए खाक
X
गुजरात में बोटाद रेलवे स्टेशन पर एक पैसेंजर ट्रेन में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसमें ट्रेन की तीन बोगियां जलकर खाक हो गई।

गुजरात में बोटाद रेलवे स्टेशन पर आज सोमवार की दोपहर एक पैसेंजर ट्रेन में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इससे ट्रेन की तीन बोगियां जलकर खाक हो गई। हालांकि, अच्छी बात ये रही की ट्रेन बिलकुल खाली थी। जानकारी के अनुसार, बोटाद से सुरेंद्रनगर तक चलने वाली यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 7 पर खड़ी थी, इसी दौरान तीन बोगियों में आग लग गई। ट्रेन खाली होने के चलते कोई किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। इसके बाद तुरंत फायर टीम को बुलाया गया। करीब 2 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

बताया जा रहा है कि यह ट्रेन बोटाद से सुरेंद्रनगर के लिए शाम छह बजे रवाना होती है। इससे पहले के टाइम में ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 7 पर खड़ा किया जाता है। हालांकि, अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि ट्रेन में आग कैसे लगी। रेलवे पुलिस इस मामले में जांच कर रही और आग के लगने के कारणों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।

बता दें कि गुजरात में बोटाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाकर तुरंत मौके पर दमकल की टीम पहुंची और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बादआग पर काबू पाया। इस घटना में गनीमत रही की ट्रेन में उस समय कोई नहीं था, नहीं अगर ट्रेन में यात्री सवार होते, तो ये बड़ा हादसा हो सकता था।

Tags

Next Story