Gujarat Honor Killing Case: गर्भवती बहन और जीजा की हत्या मामले में कोर्ट ने व्यक्ति को सुनाई मौत की सजा

गुजरात (Gujarat) में अहमदाबाद जिले के साणंद (Sanand) में साल 2018 में ऑनर किलिंग का मामला (Honor Killing Case) सामने आया था। अब अहमदाबाद ग्रामीण अदालत (Ahmedabad Rural Court) ने इस मामले में फैसला सुनाया है। कोर्ट ने व्यक्ति को गर्भवती बहन और जीजा की हत्या मामले में मौत की सजा सुनाई है। अदालत ने जिस व्यक्ति को सजा सुनाई है वह लड़की का भाई है।
लड़की के भाई के खिलाफ पुलिस ने तीन लोगों की हत्या का केस दर्ज किया। बता दें कि जिस समय व्यक्ति ने अपनी बहन की हत्या की थी उस समय वह गर्भवती थी। इसलिए, उसके पति और उसके अजन्में बच्चे को मिलाकर तीन हत्याओं का केस दर्ज किया गया था। कोर्ट ने 17 चश्मदीदों को सुनने और 67 दस्तावेजों को ध्यान में रखते हुए लड़की के भाई को मौत की सजा सुनाई है।
मामले पर एक नजर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक चावड़ा की बहन ने अपने पसंद के लड़के शादी की। इसके बाद दोनों पति-पत्नी पकड़े जाने के डर से भाग गए और साणंद में रहने लगे। हालांकि, लड़की वाले अपने बेटी की तलाश में जुटे हुए थे। किसी तरह लड़की के भाई को दोनों कहां रह रहे हैं इसकी जानकारी मिल गई।
बहन के घर पहुंचकर भाई ने अपनी बहन को सात बार चाकू मारा जबकि उसके पति पर 17 बार चाकू से हमला किया। जिस वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। चूंकि लड़की गर्भवती थी, इसलिए पुलिस ने ट्रिपल मर्डर का मामला दर्ज किया। खबरों की मानें तो हत्या के बाद हत्यारे हार्दिक चावड़ा ने कहा था कि उसे किसी भी बात का पछतावा नहीं है। 2018 के बाद कोर्ट ने अब दोषी को मौत की सजा सुनाई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS