ये है गुजरात की मशहूर 'मोदी सीताफल कुल्फी', BJP की जीत पर 50% की छूट...

ये है गुजरात की मशहूर मोदी सीताफल कुल्फी, BJP की जीत पर 50% की छूट...
X
गुजरात के सूरत में एक आईसक्रीम पार्लर के मालिक विवेक अजमेरा ने लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जबरदस्त जीत का जश्न कुछ नए अंदाज में मनाया है। विवेक ने मोदी सीताफल कुल्फी शुरू की है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा उकेरा गया है।

गुजरात के सूरत में एक आईसक्रीम पार्लर के मालिक विवेक अजमेरा ने लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जबरदस्त जीत का जश्न कुछ नए अंदाज में मनाया है। विवेक ने मोदी सीताफल कुल्फी शुरू की है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा उकेरा गया है।

दिलचस्प बात यह है कि कुल्फी पर प्रधानमंत्री मोदी की छवि किसी मशीन से नहीं बनी। बल्कि यह हाथ से बनी (हस्तनिर्मित) है। इसके लिए आइसक्रीम पार्लर के मजदूरों को चौबीस घंटे का समय लगा ताकि मोदी के चेहरे वाली 200 'मोदी सीताफल कुल्फी' तैयार हो सके।

इस विशेष कुल्फी को 30 मई तक ही पार्लर में परोसा जाएगा, जब पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह होगा। विवेक अजमेरा कहते हैं कि मोदी सीताफल कुल्फी शहर में बहुत अच्छी तरह से बेची जा रही है।

साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में भाजपा की जीत का जश्न माने के लिए कुल्फी 50 प्रतिशत छूट पर बेची जा रही है। अजमेरा ने बताया कि इस कुल्फी में इस्तेमाल की गई सामग्री सौ फीसदी नैचुरल है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story