Gujarat: भरूच में केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, 5 मजदूरों की मौत

Gujarat: भरूच में केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, 5 मजदूरों की मौत
X
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह विस्फोट दाहेज औद्योगिक क्षेत्र में ऑर्गेनिक केमिकल कंपनी के कारखाने में हुआ है।

गुजरात (Gujarat) में भरूच जिले (Bharuch District) के दाहेज औद्योगिक क्षेत्र (Dahej industrial area) में रविवार देर रात एक केमिकल फैक्ट्री धमाका (Chemical Factory Blast) हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह विस्फोट दाहेज औद्योगिक क्षेत्र में ऑर्गेनिक केमिकल कंपनी के कारखाने में हुआ है। यहां पर पांच मजदूरों की जलने से मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति को बचाया जाना बाकी है।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फायरबिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि बीते साल अगस्त में गुजरात के भरूच जिले के दाहेज औद्योगिक क्षेत्र में एक रासायनिक निर्माण इकाई के अंदर विस्फोट में एक श्रमिक की मौत हो गई थी और दो घायल हो गए थे।

Tags

Next Story