गुजरात: मैच से कुछ घंटे पहले क्रिकेट फैंस को झटका, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IND vs ENG T-20 सीरीज के दौरान सिर्फ इतने दर्शकों को मिलेगी एंट्री

गुजरात क्रिकेट संघ (GCA) ने कोरोना वायरस के चलते एक बड़ा फैसला लेते हुए फैंस को चौंका दिया। इस बार भारत इग्लैंड के बीच होने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज को लेकर जीसीए ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी तय कर दी है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मैच शुक्रवार होगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात क्रिकेट संघ ने कोविड-19 महामारी के चलते नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज के दौरान 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति देने का ऐलान किया गया है। आखिरी मुकाबला 20 मार्च को होगा।
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा है कि केवल 50 फीसदी दर्शकों को ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम के अंदर जाने की अनुमति होगी। हमने कोविड-19 महामारी के कारण यहां खेले जाने वाले सभी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए स्टेडियम में केवल 50 फीसदी दर्शकों को बैठने की इजाजत दी जाएगी। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) के उपाध्यक्ष धनराज नाथवानी ने कहा कि इन मैचों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट प्लेटफॉर्म पर 50 फीसदी टिकट जारी किए जाएंगे।
12 मार्च से खेले जाने वाले पहले मैच के पहले पूरे स्टेडियम को दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साफ कर दिया गया है। अधिकारी सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष कार्य बल समितियों का गठन किया गया है किसभी आवश्यक सुरक्षा उपायों को लागू किया जाए और उनका पालन किया जाए। जबकि पूरे स्टेडियम में 1,10,000 दर्शकों की बैठने की क्षमता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS