गुजरात : PM मोदी ने अहमदाबाद में किया रोड शो, कहा- ये महात्मा गांधी-सरदार पटेल की...

विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में भाजपा (BJP) की चार राज्यों में बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुजरात के दौरे पर हैं। उन्होंने शुक्रवार को अहमदाबाद में रोड शो किया। अहमदाबाद एयरपोर्ट (Ahmedabad Airport) से बीजेपी ऑफिस 'कमलम' तक पीएम मोदी ने किया 9 किमी लंबा रोड शो किया। इसके बाद उन्होंने गुजरात पंचायत महासम्मेलन (Panchayat Mahasammelan) को संबोधित किया।
मोदी ने कहा कि ये बापू की जमीन है, ये सरदार पटेल ( Sardar Patel) की जमीन है। बापू ने हमेशा ग्रामीण विकास की, आत्मनिर्भर गांव की, सशक्त और समर्थ गांव की बात कही है। इसलिए जब हम स्वतंत्रता के अमृत का उत्सव मना रहे हैं तो पूज्य बापू के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के GMDC ग्राउंड में महा-पंचायत सम्मेलन में भाग लिया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2022
(सोर्स: डीडी न्यूज) pic.twitter.com/HTWAuZjrZ3
मोदी ने ग्राम स्वराज का सपना साकार करने के लिए पंचायती राज व्यवस्था अपने आप में एक महत्वपूर्ण व्यवस्था है और उस व्यवस्था को दिशा देने का काम, परिवर्तन लाने का निरंतर प्रयास करने का काम, उसे गति देने का काम आप सभी जन प्रतिनिधि और पंच सरपंच कर रहे हैं।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात (Gujarat) में पंचायत व्यवस्था (Panchayat System) में महिलाएं पुरुषों से ज्यादा प्रतिनिधित्व कर रही हैं। 1.5 लाख से अधिक निर्वाचित जनप्रतिनिधि एक साथ बैठकर गुजरात के उज्ज्वल भविष्य पर चर्चा करें, इससे बड़ा अवसर कोई नहीं हो सकता है, लोकतंत्र की इससे बड़ी कोई शक्ति नहीं हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS