गुजरात: पीएम मोदी ने मोरबी में 108 फीट की भगवान हनुमान की प्रतिमा का अनावरण किया

गुजरात: पीएम मोदी ने मोरबी में 108 फीट की भगवान हनुमान की प्रतिमा का अनावरण किया
X
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, 'हनुमानजी चार धाम' परियोजना के हिस्से के रूप में देशभर में चार दिशाओं में बनाई जा रही चार मूर्तियों में से यह दूसरी मूर्ति है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात (Gujarat) के मोरबी (Morbi) में भगवान हनुमान की 108 फीट की प्रतिमा का अनावरण किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, 'हनुमानजी चार धाम' परियोजना के हिस्से के रूप में देशभर में चार दिशाओं में बनाई जा रही चार मूर्तियों में से यह दूसरी मूर्ति है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा था कि मूर्ति पश्चिम में मोरबी में बापू केशवानंद जी के आश्रम में स्थापित की गई है। इसी श्रेणी की पहली प्रतिमा उत्तर में हिमाचल प्रदेश के शिमला में 2010 में स्थापित की गई थी। वहीं दक्षिण में रामेश्वरम में तीसरी प्रतिमा पर काम शुरू हो गया है। हनुमान जयंती का त्योहार भगवान हनुमान के भक्तों द्वारा हिंदू भगवान की जयंती को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है। इस साल यह पर्व आज मनाया जा रहा है। देश में कई स्थानों पर लाउडस्पीकरों के माध्यम से हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के मोरबी में हनुमान जी की विशाल मूर्ति का निर्माण वार्ष 2018 में शुरू हुआ था। हनुमान जी की प्रतिमा को बनाने में 10 करोड़ रुपए की लागत आई है। जहां पीएम मोदी वर्चुअल के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं इस दौरान गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे। बता दें कि इस साल हनुमान जन्मोत्सव का शुभ दिन 16 अप्रैल यानी आज (शनिवार) पड़ रहा है। शनिवार होने की वजह से हनुमान जन्मोत्सव का महत्व कहीं ज्यादा बढ़ गया है।

Tags

Next Story