Gujarat: वडोदरा में पीएम मोदी बोले- दो दशक पहले यहां कुपोषण बहुत बड़ी चुनौती थी, लेकिन सेवा का मौका देते ही...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज वडोदरा (Vadodara) में 'गुजरात गौरव अभियान' (Gujarat Gaurav Abhiyan) में हिस्सा लिया। यहां पर पीएम नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन (inaugurated) और शिलान्यास किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिवस मेरे लिए मातृ वंदना का दिवस है। आज प्रात: जन्म दात्री मां के आशीर्वाद लिया उसके बाद जगत जननी मां काली का आशीर्वाद लिया और अभी मातृ शक्ति के विराट रूप के दर्शन करके उनके आशीर्वाद लिया।
मुझे खुशी है कि संस्कार नगरी वडोदरा से आज करीब 21 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। ये प्रोजेक्ट गुजरात के विकास से भारत का विकास की प्रतिबद्धता को बल देने वाले हैं। इन प्रोजेक्ट्स में भी अधिकतर हमारी बहन-बेटियों के स्वास्थ्य, पोषण और सशक्तिकरण से जुड़े हैं। आज यहां लाखों की संख्या में माताएं बहनें हमें आशीर्वाद देने भी आई हैं।
21वीं सदी के भारत के तेज विकास के लिए महिलाओं का तेज विकास, उनका सशक्तिकरण उतना ही जरूरी है। आज भारत, महिलाओं की आवश्यकताओं, उनका आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बना रहा है, निर्णय ले रहा है। हमने महिलाओं के जीवन चक्र के हर पड़ाव को ध्यान में रखते हुए अनेक नई योजनाएं बनाई हैं। महिलाओं का जीवन आसान बनें, उनके जीवन से मुश्किलें कम हो, उन्हें आगे बढ़ने के ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलें, ये हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है।
वडोदरा मातृ शक्ति के उत्सव के लिए एक उपयुक्त नगर है। 2014 में भी जब मैं जीवन में पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहा था, राष्ट्र सेवा के दायित्व के लिए मुझे वड़ोदरा के नवनाथ और काशी विश्वनाथ दोनों का आशीर्वाद मिला। इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है। दो दशक पहले जब गुजरात ने मुझे सेवा का अवसर दिया तो कुपोषण यहां एक बहुत बड़ी चुनौती थी। तब से हमने एक के बाद एक इस दिशा में काम करना शुरु किया जिसके सार्थक परिणाम आज हमें देखने को मिल रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS