गुजरात : PM मोदी आज भुज में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का करेंगे उद्घाटन, इन सुविधाओं से होगा लैस

गुजरात : PM मोदी आज भुज में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का करेंगे उद्घाटन, इन सुविधाओं से होगा लैस
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुजरात के भुज को के. के. पटेल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (K. K. Patel Super Specialty Hospital) का तोहफा देंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुजरात के भुज को के. के. पटेल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (K. K. Patel Super Specialty Hospital) का तोहफा देंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Ministers Office) ने यह जानकारी दी। इस अस्पताल का निर्माण श्री कच्छी लेवा पटेल समाज, भुज द्वारा किया गया है।

प्रधानमंत्री मंत्री कार्यालय के अनुसार, यह कच्छ का पहला धर्मार्थ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है और 200 बिस्तरों वाला अस्पताल है। पीएमओ (PMO) ने कहा इस अस्पताल में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी (कैथलैब), कार्डियोथोरेसिक सर्जरी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसिन, न्यूरो सर्जरी, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट और अन्य सहायक सेवाएं जैसे प्रयोगशाला, रेडियोलॉजी आदि जैसी सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं प्रदान की जाएंगी है।

इसके अलावा पीएमओ ने कहा कि अस्पताल क्षेत्र के लोगों के लिए सस्ती कीमत पर चिकित्सा सुपर स्पेशियलिटी (Super Specialty) सेवाओं को आसानी से सेवाएं प्रदान करेगा।



Tags

Next Story