Gujarat: गुजरात एटीएस ने Pakistani एजेंसी के जासूस को दबोचा, सेना की जासूसी करने का आरोप

Pakistani Agent Arrested: गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने गुरुवार को पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी भेजने के आरोप में आनंद जिले के तापुर शहर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसे जासूस बताया जा रहा है। वह पहले पाकिस्तानी नागरिक था, जिसे बाद में भारतीय नागरिकता मिल गई थी। गुजरात एटीएस ने मामले का खुलासा किया है।
गुजरात एटीएस अधिकारी ने दी जानकारी
एटीएस ने सैन्य खुफिया जानकारी मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू किया कि एक पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव (पीआईओ), 55 साल का लाभशंकर माहेश्वरी द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है, जहां आरोपी सेना के जवानों से संपर्क करने और मैलवेयर रिमोट एक्सेस ट्रोजन भेजने व संवेदनशील जानकारी निकालने के लिए RAT के लिए एक व्हाट्सएप नंबर का इस्तेमाल कर रहा था।
Ahmedabad: Gujarat ATS arrests a spy from Tarapur town of Anand district for sending sensitive information to Pakistan.
— ANI (@ANI) October 20, 2023
He was first a Pakistani citizen who later got Indian citizenship.
कई धाराओं में केस दर्ज
एटीएस के पुलिस अधिकारी ओम प्रकाश जाट ने कहा कि आरोपी भारतीय सिम कार्ड का उपयोग कर रहा था, जो मुहम्मद सकलैन थाईम के नाम से जारी किया गया था। वह अजगर हाजीबाई के मोबाइल फोन पर सक्रिय था। इसके बाद पाकिस्तान दूतावास से जुड़े एक व्यक्ति के निर्देश पर डिवाइस को माहेश्वरी के पास आनंद पहुंचाया गया। मामले में उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।
भारतीय नागरिका मिली थी
लाभशंकर से पूछताछ के दौरान पता चला कि मूल रूप से पाकिस्तानी हिंदू माहेश्वरी 1999 में अपनी पत्नी के साथ भारत आया था। वह तारापुर में अपने ससुराल में रुका और लंबे समय के भारतीय वीजा के लिए आवेदन किया। बाद में उन्हें 2006 में भारतीय नागरिकता दे दी गई। पिछले साल जब महेश्वरी अपने माता-पिता से मिलने पाकिस्तान गया तो वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में आया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS