मोरबी हादसे पर ट्वीट करना TMC प्रवक्ता को पड़ा भारी, गुजरात पुलिस ने जयपुर से उठाया, गरमाई सियासत

मोरबी हादसे पर ट्वीट करना TMC प्रवक्ता को पड़ा भारी, गुजरात पुलिस ने जयपुर से उठाया, गरमाई सियासत
X
TMC के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मोरबी पुल हादसे पर उनके ट्वीट को लेकर पुलिस ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और ममता बनर्जी के करीबी साकेत गोखले (Saket Gokhale) को गुजरात पुलिस (Gujarat Police) ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। बताया जा रहा है कि मोरबी पुल हादसे पर उनके ट्वीट को लेकर उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। टीएमसी प्रवक्ता की गिरफ्तारी की जानकारी उनकी ही पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन (MP Derek O'Brien) ने दी है।

टीएमसी सांसद (TMC MP) ने ट्विटर पर कहा कि साकेत गोखले ने सोमवार को नई दिल्ली से जयपुर के लिए रात नौ बजे की फ्लाइट ली थी, जब वह जयपुर उतरे तो गुजरात पुलिस पहले से ही राजस्थान एयरपोर्ट पर उनका इंतजार कर रही थी, जैसे ही साकेत जहाज से नीचे उतरे और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार की रात दो बजे उन्होंने अपनी मां को फोन कर गिरफ्तारी की जानकारी दी और बताया कि उन्हें अहमदाबाद ले जाया जा रहा है।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उन्हें दो मिनट के फोन कॉल की इजाजत दी थी। इसके बाद पुलिस ने फोन समेत सारा सामान जब्त कर लिया। ब्रायन ने कहा, 'साकेत गोखले के खिलाफ अहमदाबाद साइबर सेल में मोरबी पुल हादसे (Morbi Bridge Accident) को लेकर झूठा मामला दर्ज किया गया है।' उन्होंने कहा कि यह सब अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस और विपक्ष को चुप नहीं करा सकते है। उन्होंने बीजेपी पर बदले की राजनीति करने का आरोप भी लगाया है।

Tags

Next Story