Gujarat: हकीम ने दिखाई हैवानियत, खांसी के इलाज के नाम पर 2 महीने की बच्ची को रॉड से दागा, आरोपी गिरफ्तार

Gujarat: हकीम ने दिखाई हैवानियत, खांसी के इलाज के नाम पर 2 महीने की बच्ची को रॉड से दागा, आरोपी गिरफ्तार
X
गुजरात के पोरबंदर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक हकीम ने 2 महिने के बच्ची को खांसी के इलाज के नाम पर रॉड से दाग दिया। पिता ने आरोपी हकीम के अलावा अपनी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। आरोपी गिरफ्तार।

गुजरात से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इस घटना ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी है। गुजरात के पोरबंदर शहर में अंधश्रद्धा के चलते एक मासूम हैवानियत की शिकार हो गईं। जहां एक 2 महिने की बच्ची को नीम-हकीम ने गर्म लोहे की रॉड से दाग दिया। इससे बच्ची की हालत काफी गंभीर हो गई। इसके बाद पिता ने बच्ची को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्ची को दागने वाले आरोपी को फौरन गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ पुलिस ने बच्ची की मां के खिलाफ भी केस दर्ज कर किया है।

क्या है पूरा मामला?

पोरबंदर के पुलिस उप-अधीक्षक सुरजीत महेदू ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला बखरला गांव का है। जहां दो महीने की बच्ची को पिछले एक सप्ताह से खांसी और कफ हो गया था। पहले तो परिवार के लोगों ने बच्ची को घरेलू उपचार दिया, लेकिन इससे बच्ची को आराम नहीं मिला। इसके बाद 9 फरवरी की दोपहर बच्ची की मां और दादी बच्ची को झाड़-फूंक करने वाले एक नीम-हकीम देवराजभाई कटारा के पास ले गईं। कटारा ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए लोहे की रॉड गर्म कर ली और बच्ची के सीने और पेट पर दाग दिया। इससे बच्ची छटपटाने लगी और उसकी हालत गंभीर हो गई।

पिता अस्पताल लेकर पहुंचे

बच्ची को हकीम के पास ले जाने की बात पिता को नहीं बताई गई थी। 9 फरवरी की शाम जब उसके पिता काम करके घर लौटे तो बच्ची को तड़पते हुए देखा। पिता फौरन उसे लेकर पोरबंदर के भवसिंहजी जनरल अस्पताल पहुंचे और बच्ची को भर्ती कराया। डॉक्टरों ने जब जांच कर बताया कि बच्ची को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है। इसके बाद बच्ची को आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल बच्ची की हालत में सुधार आ रहा है।

पिता को मामले की जानकारी हुई तो उसने अपनी पत्नी और मां पर काफी गुस्सा किया। उसने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पिता ने आरोपी हकीम के अलावा बच्ची की मां के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है। इसके बाद आरोपी देवराजभाई कटारा को रविवार के दिन गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tags

Next Story