गुजरात विधानसभा स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण से पहले पद से दिया इस्तीफा, हलचल तेज

गुजरात विधानसभा स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण से पहले पद से दिया इस्तीफा, हलचल तेज
X
राजेंद्र त्रिवेदी ने अपने हाथ से लिखित रूप से गुजरात विधानसभा (Gujarat Legislative Assembly) के अध्यक्ष के पद से 16 सितंबर को दोपहर से पहले इस्तीफा दे दिया है। इसलिए विधानसभा में अध्यक्ष का पद 16 सितंबर की दोपहर से पहले खाली हो गया है।

गुजरात (Gujarat) में नए मंत्रिमंडल के शपथग्रहण से पहले राज्य विधानसभा के स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने अपने पद से इस्तीफा (Rajendra Trivedi resigned) दे दिया है। राजेंद्र त्रिवेदी ने पना इस्तीफा डिप्टी स्पीकर (Deputy Speaker) को सौंपते हुए कहा कि वह तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहे हैं। गुजरात विधानमंडल सचिवालय (Gujarat Legislature Secretariat) द्वारा तत्काल जारी एक अधिसूचना ने पुष्टि की कि त्रिवेदी 16 सितंबर यानी आज दोपहर से पहले (पूर्वाह्न) अध्यक्ष नहीं रहेंगे। राजेंद्र त्रिवेदी ने अपने हाथ से लिखित रूप से गुजरात विधानसभा (Gujarat Legislative Assembly) के अध्यक्ष के पद से 16 सितंबर को दोपहर से पहले इस्तीफा दे दिया है। इसलिए विधानसभा में अध्यक्ष का पद 16 सितंबर की दोपहर से पहले खाली हो गया है।

त्रिवेदी ने 19 फरवरी 2018 को रमनलाल वोरा से पदभार ग्रहण करते हुए अध्यक्ष का पद ग्रहण किया था। वे दो बार विधायक रहे, त्रिवेदी इससे पहले खेल, युवा और सांस्कृतिक गतिविधियों और तीर्थ विकास राज्य मंत्री (प्रभारी) रह चुके हैं। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र त्रिवेदी के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की पूरी-पूरी संभावना है। क्योंकि गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल आज अपना नया मंत्रिमंडल गठित करने जा रहे हैं।

मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए अब तक 22 विधायकों को फोन आ चुका है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अरविन्द रैयानी, नरेश पटेल, बृजेश मेरजा, कनु देसाई, किरीट सिंह राणा, ऋषिकेश पटेल, हर्ष संघवी, कुबेर भाई टिन्डोर, जीतू वाघणी और राघवजी पटेल को मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए फोन आया है।

Tags

Next Story