गुजरात: बडोदरा में निर्माणाधीन इमारत गिरी, 3 लोगों की मौत और कई घायल

गुजरात: बडोदरा में निर्माणाधीन इमारत गिरी, 3 लोगों की मौत और कई घायल
X
हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई है। मौके पर एंबुलेंस को बुलाकर हादसे में लोगों को अस्पताल भेजा गया है।

गुजरात में बडोदरा के बावामानपूरा इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत (अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग) देर रात गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई है। मौके पर एंबुलेंस को बुलाकर हादसे में लोगों को अस्पताल भेजा गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि यह तीन मंजिला इमारत पहले से ही एक तरफ झुकी हुई थी। इसकी शिकायत लोगों ने प्रशासन से की थी। बहरहाल, इमारत के गिरने से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

Tags

Next Story