Gujjar Reservation Movement: राजस्थान में गुर्जर आंदोलन से इंटरनेट, ट्रेनें और बसें सेवाएं ठप, बैंसला गुट की हैं ये 6 प्रमुख मांगें

राजस्थान में गुर्जरों का आंदोलन और भी बढ़ता जा रहा है। भरतपुर के बयाना में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला गुट के लोग आज फिर से पीलूपुरा के पास रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठ गए। सभी आदोंलकारियों का खानपान भी इसी रेलवे ट्रैक पर चल रहा है। इसके अलावा हिंडौन रोड भी जाम कर दिया है।
बता दें मोस्ट बैकवर्ड क्लास (MBC) में बैकलॉग की भर्तियों समेत कई मांगों को लेकर गुजर्रों का आंदोलन चल रहा है। इस प्रदर्शन में शामिल कर्नल बैंसला के बेटे विजय बैंसला का कहना है कि समाज यह जानना चाहता है कि 2 दिन पहले जयपुर में हुए समझौते में सरकार ने समाज को क्या दिया।
समाज अगर संतुष्ट नहीं हुआ तो आंदोलन और बढ़ेगा।
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा मुख्यमंत्री पर करना चाहिए भरोसा
हालांकि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि मेरे पास CM अशोक गहलोत का फोन आया था। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि वे गुर्जर समाज से बात करेंगे। साथ ही उनकी मांगों को भी जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करेंगे। इसलिए मुझे लगता है कि एक बार आंदोलनकारियों को मुख्यमंत्री पर भरोसा करना चाहिए।
उधर, रविवार को खेल मंत्री अशोक चांदना गुर्जर आंदोलनकारियों से मुलाकात करने गए थे। लेकिन रात में बातचीत नहीं हो सकी। इसके चलते आज वे एक बार फिर आंदोलकारियों से मुलाकात करने पहुंच सकते हैं।
इन 6 मांगों पर बैंसला गुट का प्रदर्शन
समझौता और मैनिफेस्टो में वादे के मुताबिक बैकलॉग की भर्तियां निकाली जाएं।
भर्तियों में पूरा 5 प्रतिशत आरक्षण मिले।
आरक्षण आंदोलन में मारे गए लोगों के परिजन को सरकारी नौकरी और मुआवजा मिले।
आरक्षण विधेयक को नवीं अनुसूची में डाला जाए।
MBC कोटे से भर्ती 1252 कर्मचारियों को रेगुलर पे-स्केल मिले।
देवनारायण योजना में विकास योजनाओं के लिए बजट दिया जाए।
नहरा इलाके के 41 सदस्यीय गुर्जरों से हुए समझौते को बैंसला ने लॉलीपॉप बताया
इंटरनेट , ट्रेनें-बसें सेवाएं ठप होने से जनता परेशान
आंदोलनकारियों ने दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक की फिश प्लेटें उखाड़ दीं। जिसके चलते रविवार को 40 माल गाड़ियों समेत 60 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट करनी पड़ीं। इसके अलावा रोडवेज के पांच बड़े डिपो दौसा, हिंडौन, करौली, भरतपुर और बयाना की करीब 220 बसों को रोक दिया गया।
वहीं, आज 4 ट्रेनें को रद्द किया गया है। जबकि भरतपुर, करौली, दौसा, सवाईमाधोपुर और जयपुर समेत कई जिलों में इंटरनेट बंद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS