लाल किले पर धूमधाम से मनाया जाएगा गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाश पर्व, पीएम मोदी और अमित शाह होंगे शामिल

20 और 21 फरवरी को दिल्ली के लाल किले पर दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के द्वारा 9वें सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। इस मौके पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने कार्यक्रम की जानकारी दी और साथ ही पीएम लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के प्रमुख हरमीत सिंह कालका ने कहा कि 20 अप्रैल को लाइट एंड साउंड शो और शब्द कीर्तन होगा। अगले दिन 21 अप्रैल को 400 रागी सिंह एक साथ कीर्तन करेंगे। संस्कृति मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9वें सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
इस मौके पर पीएम मोदी एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे। मंत्रालय ने कहा कि चार सौ रागी यानी सिख संगीतकार कीर्तन करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति मंत्रालय द्वारा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से किया जाएगा। इसमें कहा गया है कि कई राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमहाद्वीप और विदेशों से कई प्रमुख हस्तियां समारोह का हिस्सा होंगी।
कार्यक्रम का उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री इस सम्मेलन के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे। 1621 में सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर का जन्म अमृतसर में हुआ था। 1675 में मुगल शासक औरंगजेब ने दिल्ली में उनकी मार दिया गया था। लाल किले के पास स्थित प्रसिद्ध गुरुद्वारा सीस गंज साहिब उस स्थान पर बनाया गया था जहाँ गुरु तेग बहादुर को फांसी दी गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS