Gurugram Namaz Controversy: असदुद्दीन ओवैसी नमाज की जगह पूजा होने पर बोले- ये मुसलमानों के प्रति सीधी नफरत

Gurugram Namaz Controversy: असदुद्दीन ओवैसी नमाज की जगह पूजा होने पर बोले- ये मुसलमानों के प्रति सीधी नफरत
X
असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि गुरुग्राम (Gurugram) में शुक्रवार की नमाज का विरोध इस बात का सटीक उदाहरण है कि ये प्रदर्शनकारी कितने कट्टरपंथी (fanatics) हो गए हैं।

गुरुग्राम में सेक्टर 12 में नमाज की जगह पूजा होने पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen- एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। असदुद्दीन ओवैसी ने इसे मुसलमानों (Muslims) के प्रति सीधी नफरत बताया है।

असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि गुरुग्राम (Gurugram) में शुक्रवार की नमाज का विरोध इस बात का सटीक उदाहरण है कि ये प्रदर्शनकारी कितने कट्टरपंथी (fanatics) हो गए हैं। यह मुसलमानों के प्रति सीधी नफरत है। हफ्ते में एक बार 15-20 मिनट के लिए जुमे की नमाज (Namaz) अदा करना किसी को कैसे आहत कर रहा है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि शुक्रवार को सेक्टर-12 के उसी पार्क में गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) का आयोजन किया गया। यहां पर हफ्ते में एक बार जुमे की नमाज अदा (Juma prayer) की जाती है।

इस दौरान सभी जगहों पर भारी पुलिस बल की तैनाती रही। इस पूजा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कपिल मिश्रा भी शामिल हुए। यहां पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने मांग की कि सड़कें धार्मिक गतिविधियों के लिए नहीं होती हैं।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले नमाज और पूजा को लेकर दोनों पक्षों के साथ पुलिस प्रशासन ने मीटिंग की थी। पूजा और नमाज के दौरान पुलिस को भी बहुत अलर्ट देखा गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सबकुछ शांतिपूर्वक रहा। कहीं से भी किसी तरह की घटना सामने नहीं आई।

Tags

Next Story